धीमी शुरुआत के बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल लौटे पवेलियन

Jul 2, 2025 - 11:14
 0  6
धीमी शुरुआत के बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल लौटे पवेलियन

बर्मिंघम
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुधवार (2 जुलाई) से बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत ने दूसरे टेस्ट में आकाशदीप, नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में रखा है। पिछले मैच का हिस्सा रहे साई सुदर्शन, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत को नौवें ओवर में पहला झटका लगा। केएल राहुल 26 गेंद में दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्रिस वोक्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल हुए आउट
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पवेलियन लौट गए हैं। क्रिस वोक्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। भारत को 15 के स्कोर पर पहला झटका लगा। राहुल के आउट होने के बाद करुण नायर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

शुरुआती ओवर् में भारत की धीमी शुरुआत
भारत ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में धीमी शुरुआत की है। भारत ने सात ओवर में बिना विकेट गंवाए 14 रन बनाए हैं। पिछले मैच में पहली पारी में भारत ने इतने ही ओवर में 26 रन बटोरे थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0