बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर 'सुपर कूल' सुपरमैन

Jul 2, 2025 - 13:14
 0  6
बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर 'सुपर कूल' सुपरमैन

अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए मेकर्स क्या नहीं करते और ऐसा हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के सभी लोग करते हैं। जहां हाल ही में 'मेट्रो इन दिनों' के प्रमोशन के लिए सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर मुंबई मेट्रो में ट्रैवल करते दिखे, वहीं वार्नर ब्रदर्स 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली जेम्स गन के डायरेक्‍शन में बनी 'सुपरमैन' ने सीधे मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर लैंडिंग कर डाली है।

दरअसल सोमवार की रात बांद्रा-वर्ली सी लिंक का नजारा दूर से ही बेहद अलग नजर आ रहा था। 11 जुलाई को वार्नर ब्रदर्स की फिल्म की रिलीज से लोगों में उत्साह बढ़ाने के लिए मेकर्स ने सुपरमैन को सीधे समंदर के बीच उतारा। अब ट्विटर पर लोग बांद्रा-वर्ली सी लिंक के वीडियो और तस्वीरें लगातार शेयर कर रहे हैं। इन झलकियों में निर्देशक जेम्स गन की आने वाली डीसी फिल्म 'सुपरमैन' की तस्वीरें नजर आ रही हैं ।

बांद्रा सी लिंक के सस्पेंशन केबल्स पर सुपरमैन की लैंडिंग
बांद्रा सी लिंक के खूबसूरत लैंडमार्क के सस्पेंशन केबल्स पर सुपरमैन को उसके खास अवतार में उड़ान भरते देख लोगों का एक्साइटमेंट काफी हाई नजर आया। इस शानदार 'आर्ट' को लोग सुपरकूल बता रहे हैं। एक ने कहा- सुपरमैन ने मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर कब्ज़ा कर लिया है। एक और ने ट्वीट में लिखा - मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी-लिंक पर सुपरमैनमूवी का प्रमोशन लाजवाब है @WarnerBrosIndia को बधाई। एक फैन ने कहा- सीलिंक नीले रंग में जगमगा रहा है, जिस पर सुपरमैन नजर आ रहा, क्या चल रहा है, मुंबई?

सुपरमैन इसी महीने 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही
बताते चलें कि वार्नर ब्रदर्स की ये फिल्म सुपरमैन इसी महीने 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म 9 जुलाई से ग्लोबली और 11 जुलाई को संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन में रिलीज होगी। यहां ये भी बताना चाहेंगे कि ये फिल्म आईमैक्स, रियलडी 3डी, डॉल्बी सिनेमा, स्क्रीनएक्स और 4डीएक्स पर रिलीज होगी।

'सुपरमैन' में कौन-कौन से कलाकार
जेम्स गन की इस फिल्‍म में कलाकारों की बात की जाए तो लोइस लेन के रोल में रेचल ब्रोसनाहन और विलेन लेक्स लूथर की भूमिका में निकोलस हॉल्ट हैं। वहीं सर्पोटिंग कास्‍ट की बात करें तो स्काईलर गिसोंडो का रोल जिमी ओल्सन ने निभाया है। सारा सैमपियो ने ईव टेस्चमाकर का रोल निभाया है और मिस्टर टेरिफिक की भूम‍िका में एडी गैथेगी हैं। हॉकगर्ल के रोल में इसाबेला मर्सेड के साथ-साथ इस फिल्म में इंजीनियर का किरदार मारिया गैब्रिएला डी फारिया ने निभाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0