राजभवन में असीम कुमार घोष ने ली राज्यपाल पद की शपथ, बंडारू दत्तात्रेय का कार्यकाल पूरा

Jul 22, 2025 - 11:44
 0  6
राजभवन में असीम कुमार घोष ने ली राज्यपाल पद की शपथ, बंडारू दत्तात्रेय का कार्यकाल पूरा

हरियाणा 
हरियाणा के नवनियुक्त राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार ने आज  राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। चंडीगढ़ स्थित राजभवन में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू ने उन्हें शपथ दिलाई। असीम कुमार घोष बंडारू दत्तात्रेय की जगह राज्यपाल बनाए गए हैं। कार्यक्रम में सीएम सैनी सहित सभी मंत्री और विधायक मौजूद रहे।
 
राजभवन पहुंच चुके है असीम घोष
बता दें कि हरियाणा के नए गवर्नर असीम घोष शनिवार को चंडीगढ़ राजभवन पहुंच गए थे। सीएम नायब सैनी, पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने उनका चंडीगढ़ पर पहुंचने पर स्वागत किया था। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि हरियाणा के महान लोगों के लिए कार्य करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। मुख्यमंत्री और प्रशासन का सहयोग करूंगा, जिससे आमजन को लाभ मिल सके। वहीं असीम कुमार घोष मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के निवासी है। वह पश्चिम बंगाल भाजपा चीफ रह चुके हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0