पंजाब में अगले 5 दिनों के मौसम को लेकर बड़ी चेतावनी जारी, अगले 5 दिनों में आसमान से गिरेगी मुसीबत

Aug 21, 2025 - 13:14
 0  6
पंजाब में अगले 5 दिनों के मौसम को लेकर बड़ी चेतावनी जारी, अगले 5 दिनों में आसमान से गिरेगी मुसीबत

चंडीगढ़
पंजाब में अगले 5 दिनों के मौसम को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की गई है। वहीं, पहले से ही बाढ़ की मार झेल रहे राज्य के कई गांवों के लिए पंजाब सरकार ने भी बड़ा ऐलान किया है और सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 22 तारीख़ को राज्य में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और एस.ए.एस. नगर में इस दिन भारी बारिश के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने का अलर्ट जारी हुआ है। इसके साथ ही 23, 24, 25 और 26 तारीख़ के लिए भी राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है क्योंकि पहले से ही सतलुज और ब्यास नदियों के पानी ने कई जिलों में कहर मचाया हुआ है और दर्जनों गांव पानी में डूबे हुए हैं।

पंजाब सरकार अलर्ट पर
मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान की ओर से नदियों में बढ़ते पानी के स्तर के कारण प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की लगातार निगरानी की जा रही है। पंजाब सरकार ने लोगों की फसलों और अन्य नुकसान की पूरी भरपाई का ऐलान किया है। फसलों के मुआवज़े के लिए सुल्तानपुर और भुलथ तहसील में विशेष गिरदावरी करने के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल पंजाब सरकार पूरी तरह अलर्ट है और डैमों व नदियों की स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0