चैंपियंस लीग: चार हार के बाद लिवरपूल को मिली जीत, फ्रेंकफर्ट को 5-1 से शिकस्त दी

Oct 23, 2025 - 13:44
 0  6
चैंपियंस लीग: चार हार के बाद लिवरपूल को मिली जीत, फ्रेंकफर्ट को 5-1 से शिकस्त दी

मिलान
लिवरपूल ने यहां चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में एंट्रेक्ट फ्रेंकफर्ट को एकतरफा मुकाबले में 5-1 से हराकर प्रतियोगिता में वापसी की। दूसरी ओर, चेल्सी और बायर्न म्यूनिख ने भी आसान जीत दर्ज की जबकि रिकॉर्ड 15 बार के चैंपियन रियाल मैड्रिड ने जुवेंटस को 1-0 से हराकर मौजूदा सत्र का अपना परफेक्ट रिकॉर्ड बरकरार रखा। हार का क्रम तोड़ा : लिवरपूल ने इस जीत के साथ लगातार चार हार के क्रम को तोड़ दिया। रासमस क्रिस्टेनसन ने 26वें मिनट में फ्रेंकफर्ट को बढ़त दिलाई लेकिन नौ मिनट बाद फ्रेंकफर्ट के पूर्व खिलाड़ी ह्यूगो एकिटिके ने लिवरपूल को बराबरी दिला दी।

लिवरपूल के कप्तान वर्जिल वान डिक और इब्राहिमा कोनात ने उसके बाद पांच मिनट के भीतर दो गोल दागकर अपनी टीम को मध्यांतर तक 3-1 से आगे कर दिया। कोडी गैप्को और डोमीनिक सोबोसलाई ने दूसरे हाफ में गोल दागकर लिवरपूल की बड़ी जीत सुनिश्चित की। रियाल मैड्रिड की हैट्रिक दूसरी तरफ रियाल मैड्रिड ने 57वें मिनट में ज्यूड बेलिंघम के चैंपियंस लीग में पहले गोल की बदौलत लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मैड्रिड और बायर्न सहित पांच क्लब अधिकतम नौ अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर हैं। चेल्सी ने अजैक्स को 5-1 से शिकस्त दी जबकि बायर्न म्यूनिख ने क्लब ब्रूग को 4-0 से पराजित किया। एथलेटिक बिलबाओ ने काराबेग को 3-1 से हराकर मौजूदा चैंपियंस लीग में अपने शुरुआती अंक जुटाए। गैलाटेसराय ने बोडो ग्लिम्ट को 3-1 से हराया जबकि स्पोर्टिंग लिस्बन ने मार्सिले को 2-1 से शिकस्त दी। टॉटेनहैम और अटलांटा ने क्रमश: मोनाको और स्लाविया प्राग से गोल रहित ड्रॉ खेला।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0