पटना: 2 दिन के लिए प्रमुख मार्ग बंद, जानें पूरा ट्रैफिक प्लान
पटना
छठ पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। 27 और 28 अक्तूबर को शहर के कई मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। खासकर इन दो दिनों में अशोक राजपथ और जेपी गंगा पथ पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।
दो दिन रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध
27 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक और 28 अक्तूबर को देर रात 2 बजे से सुबह 8 बजे तक अशोक राजपथ और जेपी गंगा पथ पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेंगी। इन अवधियों में केवल एम्बुलेंस, अग्निशामक, मरीज/शव वाहन और छठव्रतियों के वाहन ही चल सकेंगे। अन्य सभी निजी और व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से दीदारगंज तक पूर्ण प्रतिबंध
छठ पूजा के दौरान कारगिल चौक से दीदारगंज के बीच ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। केवल प्रशासनिक और आपातकालीन वाहन ही गुजर सकेंगे। अशोक राजपथ के सभी प्रवेश द्वार बंद रहेंगे। हालांकि, खजांची रोड से पटना कॉलेज और साइंस कॉलेज परिसर में छठव्रतियों के वाहनों के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है।
वैकल्पिक रूट और डायवर्जन
कारगिल चौक से शाहपुर तक छठव्रतियों के वाहनों को जाने की अनुमति होगी। दीघा मोड़ से आशियाना मोड़ (उत्तर से दक्षिण दिशा में) तक 27 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 6:30 बजे तक और 28 अक्तूबर को सुबह 3 बजे से 6 बजे तक यातायात बंद रहेगा। इस दौरान वाहन रामजीचक मोड़ से नहर रोड होकर नेहरू पथ की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
जेपी गंगा पथ पर पूर्ण प्रतिबंध
27 और 28 अक्तूबर को जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलंबर से दीदारगंज तक दोनों लेन में ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। किसी भी वाहन को पार्किंग की अनुमति नहीं होगी और यू-टर्न लेने या घूमने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दीघा पहुंचने वाले वाहन एलसीटी अंडरपास से बाहर निकलेंगे। वहीं, जेपी सेतु पूर्वी घाट और गेट-93 घाट की ओर जाने वाले वाहनों को रेलवे ब्रिज के पूरब वाले रास्ते से निर्धारित स्थल तक ही पार्किंग की अनुमति होगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

