अमृता विश्व विद्यापीठम् में दिसंबर 2025 बैच के लिए पीएच.डी. एडमिशन का फेज-2 15 दिसंबर को होगा बंद

Dec 10, 2025 - 13:39
 0  7
अमृता विश्व विद्यापीठम् में दिसंबर 2025 बैच के लिए पीएच.डी. एडमिशन का फेज-2 15 दिसंबर को होगा बंद

अमृता विश्व विद्यापीठम् ने घोषणा की है कि दिसंबर 2025 बैच के लिए पीएच.डी. प्रवेश का फेज-2 15 दिसंबर 2025 को बंद हो जाएगा।

विश्वविद्यालय चयनित पीएच.डी. शोधार्थियों को तीन वर्षों के लिए प्रति माह ₹30,000 से ₹40,000 तक की फेलोशिप प्रदान करेगा। इसके साथ ही शोधार्थियों को रिसर्च पेपर पब्लिकेशन, कॉन्फ्रेंस यात्रा, ट्यूशन शुल्क में छूट, और अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं व शोध सुविधाओं का पूर्ण लाभ मिलेगा। अमृता हर वर्ष अपने सभी कैंपसों में डॉक्टोरल रिसर्च को मजबूत करने के लिए विशेष फंड भी आवंटित करता है।

पीएच.डी. प्रोग्राम इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटिंग, फिजिकल साइंसेस, लाइफ साइंसेस, मेडिकल साइंसेस, सोशल व बिहेवियरल साइंसेस, ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स, एग्रीकल्चरल साइंसेस, आर्किटेक्चर और मैनेजमेंट सहित कई विषयों में उपलब्ध हैं।

प्रवेश अमृता के नौ कैंपसों—अमरावती, अमृतपुरी, बेंगलुरु, कोयंबटूर, चेन्नई, फरीदाबाद, कोच्चि, मैसूर और नागरकोइल—में खुले हैं। आवेदकों के पास स्नातकोत्तर में न्यूनतम 60% अंक होना आवश्यक है। NET/GATE/CSIR योग्य उम्मीदवारों को सीधे इंटरव्यू का अवसर मिलेगा, जबकि अन्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू देना होगा।

अधिक जानकारी और आवेदन के लिए www.amrita.edu/phd पर जाएँ या phd@amrita.edu पर ईमेल करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0