कमाई का झांसा देकर ठगी: युवती ने सेना के हवलदार से 1.64 लाख रुपये उड़ाए

Oct 23, 2025 - 11:14
 0  7
कमाई का झांसा देकर ठगी: युवती ने सेना के हवलदार से 1.64 लाख रुपये उड़ाए

गुड़गांव
आईएमटी मानेसर एरिया में जालसाज युवती ने कमाई का प्रलोभन देकर सेना के हवलदार से 1,64,300 रुपये की ठगी कर ली। हवलदार को पेड प्रमोशन, पार्ट टाइम नौकरी और टास्क पूरा करके मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया था। रुपये ट्रांसफर कराने के बाद उनको ग्रुप व मोबाइल नंबर पर ब्लॉक कर दिया गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की छानबीन कर रही है।
 
पुलिस को दी शिकायत में पटौदी के बास पदमका निवासी वासुदेव ने बताया कि वह भारतीय सेना में हवलदार पद पर राजस्थान के जैसलमेर में ड्यूटी पर तैनात है। छह अगस्त को उनके व्हाट्सएप पर आर्या शर्मा नाम की युवती का मैसेज आया था। जिसमें पार्ट टाइम जॉब के लिए कहा गया तो वासुदेव ने मना कर दिया। इसके बाद युवती ने वासुदेव को बताया कि वे भारतीय कल्चर को यूट्यूब व शॉपिंग साइट के माध्यम से सब्सक्राइब करके देश-विदेश में प्रोमोट करना चाहते हैं। वासुदेव जालसाज युवती के झांसे में आया गया और पार्ट टाइम नौकरी के लिए हां कर दी। इसके बाद आर्या शर्मा ने वासुदेव को व्हाट्सएप पर टेलीग्राम अकाउंट को लिंक व वर्किंग कोड भेजा और ट्रेडिंग शुरू कराई गई।

इसके बाद जालसाजों ने वासुदेव को टेलीग्राम पर एक ग्रुप से जोड़ा और उनको यूट्यूब व शॉपिंग साइट डाली गई वीडियो को सब्सक्राइब व लाइक करके स्क्रीन शॉट भेजने के लिए कहा। जब वासुदेव ने वीडियो के स्क्रीन शॉट भेजे को पेड प्रमोशन के माध्यम से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए कहा। वह जालसाज युवती की बातों में आ गया और उसने पांच बार में कुल 1,64,300 रुपये ट्रांसफर उसके बताए गए अकाउंट में भेज दिए। जब वासुदेव ने अपनी राशि व मुनाफा निकालने का प्रयास किया तो वह नहीं निकाल सका। जालसाजों ने वासुदेव के मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने के साथ ही उसे ग्रुप से ब्लॉक कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0