CM सैनी का बड़ा कदम: कुमारी सैलजा के पत्र पर दिया जवाब, फतेहाबाद की सेमग्रस्त भूमि सुधार का वादा

Oct 22, 2025 - 09:44
 0  6
CM सैनी का बड़ा कदम: कुमारी सैलजा के पत्र पर दिया जवाब, फतेहाबाद की सेमग्रस्त भूमि सुधार का वादा

फतेहाबाद 
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा द्वारा फतेहाबाद जिले की सेमग्रस्त भूमि की समस्या को लेकर उठाए गए मुद्दे पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी पत्र क्रमांक सीएमएच -2025/5428 दिनांक 14 अक्तूबर 2025 में मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कुमारी सैलजा को संबोधित करते हुए कहा है कि फतेहाबाद जिले के कई गांवों में सेमग्रस्त भूमि की स्थिति में सुधार के लिए राज्य सरकार गंभीर है और इस दिशा में पहले से किए जा रहे कार्यों को और गति देने के निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि कुमारी सैलजा द्वारा पूर्व में भेजे गए पत्र में जिन गांवों बनमंदोरी, खाबड़ा कलां, पीलीमंदोरी, बड़ोपल तथा चबला मोरी का उल्लेख किया गया था, वहां सोलर प्रचलित कम गहराई वाले ट्यूबवेल्स लगाकर भूमि सुधार कार्य पहले ही प्रारंभ किया जा चुका है।

इस योजना से लगभग दस हजार एकड़ भूमि को पुन: कृषि योग्य बनाया जा रहा है। इसके अलावा बड़ोपल मोहम्मदपुर रोही, चिंदड़ व खजुरी जाट्टी जैसे गांवों में भी सोलर ट्यूबवेल लगाए गए हैं। उन्होंने लिखा है कि खा व धारणिया में ड्रेन ना होने के कारण अन्य उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि आगामी 4 से 5 वर्ष में सेमग्रस्त भूमि की समस्या में उल्लेखनीय सुधार होगा और प्रभावित किसानों को राहत मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0