गैर इरादतन हत्या का फैसला: तीन दोषियों को 10-10 साल की सजा, 11-11 हजार रुपये का जुर्माना

Sep 11, 2025 - 13:44
 0  9
गैर इरादतन हत्या का फैसला: तीन दोषियों को 10-10 साल की सजा, 11-11 हजार रुपये का जुर्माना

अलीगढ़
आठ वर्ष पूर्व मारपीट के दौरान सिर में गंभीर चोट आने से हुई बुजुर्ग की मृत्यु में तीन दोषियों को 10-10 वर्ष की सजा सुनाई गई है। अपर सत्र व जनपद न्यायाधीश संजय कुमार यादव की अदालत में तीनों को 11-11 हजार रुपये के जुर्माने से भी दंडित किया है। जेल में बिताए गए समय को सजा की अवधि में समायोजित करने का भी आदेश दिया है। एक आरोपित किशोर का मामला जुवेनाइल कोर्ट में संचालित है।

अभियोजन अधिकारी केएम जौहरी के अनुसार जवां के गांव सुनाना निवासी प्रेम प्रकाश ने थाने में दी तहरीर में बताया था कि 19 मई 2017 की सुबह गांव के ही सोरन, मलखान, रोहित व एक आरोपित के नाबालिग बेटे ने उनके व उनके पिता रोशनलाल से मारपीट की। लाठी-डंडे व ईंट से हमला किया, जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोटें आ गईं। रोशन लाल की रामघाट रोड स्थित निजी अस्पताल में शाम को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

पुलिस ने शुरू में मारपीट में मुकदमा पंजीकृत किया था। बाद में गैर इरादतन हत्या में तरमीम कर जांच शुरू कर दी। इस मामले में एक आरोपित बाल अपचारी होने की वजह से उसकी पत्रावली किशोर न्याय बोर्ड में विचरण के लिए भेजी गई। एक नवंबर 2017 को तीन अन्य आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने साक्ष्यों व गवाहों के आधार पर फैसला सुनाया है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0