मुख्यमंत्री जनता सेवा बस का संचालन शुरू: यात्रियों को मिलेगी 20% किराए की छूट!
रायबरेली
जिले के ग्रामीण अंचलों को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवहन निगम द्वारा डिपो से छह मुख्यमंत्री जनता सेवा बसें संचालित किए जाने का रूटचार्ट तैयार कर लिया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री जनता सेवा योजना के तहत संचालित बसों में यात्रियों को किराए में 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी, जिससे ग्रामीण यात्रियों को सुलभ और किफायती यात्रा मिल सकेगी।
अधिकारियों का कहना है कि इन बसों के संचालन से ग्रामीण क्षेत्रों की बाजार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि दौलतपुर-भोजपुर-रायबरेली, धानीखेड़ा-रायबरेली, धई-रायबरेली -फतेहपुर, सिरसाघाट-गुरूबख्सगंज-लालगंज-रायबरेली, मांझगांव-हलोर-महराजगंज-रायबरेली-परसदेपुर-छतोह-नसीराबाद व सरेनी-महरानीगंज-रघुराजसिंह-खीरो-गुरूबख्सगंज-रायबरेली मार्ग निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य रूटों का सर्वे किया जा रहा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

