छत्तीसगढ़ शौर्य पदक 2025: शहीद आकाश गिरेपुंजे समेत 14 वीर पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

Nov 1, 2025 - 11:14
 0  6
छत्तीसगढ़ शौर्य पदक 2025: शहीद आकाश गिरेपुंजे समेत 14 वीर पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

रायपुर

 छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आज 14 जांबाज पुलिसकर्मियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन पुलिसकर्मियों को प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अदम्य साहस और साहस का परिचय दिया. ‘छत्तीसगढ़ शौर्य पदक’ प्राप्तकर्ताओं में शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सुकमा) आकाश राव गिरपुंजे का नाम सबसे ऊपर है.

इस पुरुस्कार का वितरण अलंकरण समारोह में किया जाएगा, जो 5 नवंबर को राज्योत्सव स्थल, रायपुर में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर मुख्यमंत्री विश्नुदेव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.

14 पुलिसकर्मियों को मिलेगा छत्तीसगढ़ शौर्य पदक

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर ‘छत्तीसगढ़ शौर्य पदक’ के लिए कुल 14 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है. इनमें शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सुकमा) आकाश राव गिरपुजें का नाम सबसे ऊपर है. उनकी वीरता और समर्पण को देखते हुए राज्य सरकार ने उन्हें मरणोपरांत पदक से सम्मानित करने का निर्णय लिया है.

पुरुस्कार के लिए चयनित पुलिसकर्मियों की सूची :-

    निरीक्षक धरम सिंह तुलावी (बीजापुर)
    सहायक उप निरीक्षक गोपाल बोड्डू (बीजापुर)
    शहीद प्रधान आरक्षक (308) बीरेन्द्र कुमार शोरी (नारायणपुर)
    महिला आरक्षक (1257) निशा कचलाम, बस्तर फाइटर्स (नारायणपुर)
    आरक्षक (1556) विजय पुनेम (बीजापुर)
    आरक्षक (295) रामेश्वर ओयामी (दंतेवाड़ा)
    आरक्षक (1286) राजू लाल मरकाम, बस्तर फाइटर्स (दंतेवाड़ा)
    आरक्षक (1396) समलू राम सेठिया, बस्तर फाइटर्स (दंतेवाड़ा)
    आरक्षक (1224) दुला राम कोवासी, बस्तर फाइटर्स (दंतेवाड़ा)
    आरक्षक (224) मोहन लाल करटम (दंतेवाड़ा)
    आरक्षक (1316) संतोष मुरामी, बस्तर फाइटर्स (दंतेवाड़ा)
    आरक्षक (1380) मनोज यादव, बस्तर फाइटर्स (दंतेवाड़ा)
    आरक्षक (1232) जामू रामको, बस्तर फाइटर्स (दंतेवाड़ा)

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0