अमेरिका में बच्चों के फ्लोराइड सप्लीमेंट्स पर बैन, FDA ने जताई सेहत को लेकर चिंता

Nov 1, 2025 - 11:14
 0  6
अमेरिका में बच्चों के फ्लोराइड सप्लीमेंट्स पर बैन, FDA ने जताई सेहत को लेकर चिंता

वाशिंगटन 
अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने बच्चों के दांतों को मजबूत बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले ‘फ्लोराइड सप्लीमेंट' के इस्तेमाल को सीमित करने का निर्णय लिया है। यह अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ. केनेडी जूनियर और उनके सहयोगियों की ओर से दंत चिकित्सा में व्यापक रूप से उपयोग होने वाले इस रसायन के खिलाफ उठाया गया एक और कदम है। एफडीए ने शुक्रवार को कहा कि अब तीन वर्ष से कम उम्र के बच्चों और उन बच्चों को यह इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाएगी जिनके दांतों में सड़न (कैविटी) का गंभीर खतरा नहीं है।

पहले यह उत्पाद छह महीने या उससे अधिक उम्र के बच्चों को दिया जा सकता था। इससे पहले मई में एफडीए ने सख्त रुख अपनाते हुए संकेत दिया गया था कि इन उत्पादों को बाजार से हटाया जा सकता है। एजेंसी ने चार कंपनियों को चेतावनी पत्र भेजे हैं, जिनमें उन्हें एक सीमा के अंदर उत्पादों का विपणन करने की सलाह दी गई है। जिन बच्चों के दांतों में सड़न का अधिक खतरा रहता है, उन बच्चों और उन किशोरों को कभी-कभी फ्लोराइड की गोलियां लेने की सलाह दी जाती है, खासकर जब उनके क्षेत्र में पीने के पानी में फ्लोराइड की मात्रा कम हो। एफडीए ने शुक्रवार को एक नयी वैज्ञानिक रिपोर्ट जारी की, जिसमें निष्कर्ष निकाला गया है कि ‘फ्लोराइड सप्लीमेंट' से बच्चों के दांतों को सीमित लाभ मिलता है और ये आंतों की समस्याओं, वजन बढ़ने और सोचने-समझने की क्षमताओं से जुड़ी नयी स्वास्थ्य चिंताओं का कारण बन सकते हैं।  

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0