पूर्व AIG रछपाल सिंह गिरफ्तार: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2019 के फर्जी केस से जुड़ा मामला
फिरोजपुर
पंजाब पुलिस ने अपने पूर्व एआईजी रछपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 2019 के एक पुराने मामले में की गई है, जिसमें उन पर एक व्यक्ति को झूठे नशा केस में फंसाने का गंभीर आरोप है। सूत्रों के अनुसार, रछपाल सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ 200 ग्राम नशीले पदार्थ की बरामदगी दिखाकर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था।
पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस विभाग और सरकार से शिकायत की थी। शिकायत के बाद डीजीपी कार्यालय ने मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू करवाई। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद अब पूर्व एआईजी को गिरफ्तार किया गया है।
रछपाल सिंह पंजाब पुलिस में लंबे समय तक सेवाएं दे चुके हैं। वे कई जिलों में एसएसपी के रूप में तैनात रहे हैं और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) में एआईजी के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। फिलहाल पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, पर डीजीपी जल्द ही पूरी जानकारी सार्वजनिक करने वाले हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

