जाने भी दो यारों से साराभाई वर्सेस साराभाई तक: सतीश शाह की कहानी

Oct 25, 2025 - 13:14
 0  6
जाने भी दो यारों से साराभाई वर्सेस साराभाई तक: सतीश शाह की कहानी

मुंबई

'जाने भी दो यारों', 'मैं हूं ना', 'कल हो ना हो' और 'फना' समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में कभी गंभीर तो कभी मजाकिया किरदार निभाकर सतीश शाह ने अपनी पहचान बनाई थी। शनिवार दोपहर टेलीविजन और फिल्मी दुनिया के इस मशहूर अभिनेता ने हमें अलविदा कह दिया। किडनी फेलियर के चलते 74 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया।

सतीश शाह अपनी बेहतरीन टाइमिंग और किरदारों को पर्दे पर हुबहू जीने के लिए जाने जाते थे। आपको बताते चलें कि उनका करियर सिर्फ हंसी-मजाक तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्हें गंभीर भूमिकाओं के लिए भी पहचाना जाता था। सतीश शाह को ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ टीवी शो से सबसे ज्यादा पहचान मिली थी। जानिए उनके फिल्में और सीरियल के बारे में।

'भगवान परशुराम' से की करियर की शुरुआत
सतीश ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से की थी। उन्हें पहला बड़ा रोल 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'उमराव जान' में दिलावर के रूप में मिला।  इसके बाद 1983 में रिलीज हुई ‘जाने भी दो यारों’ में कमिश्नर डिमेलो का किरदार निभाकर वो घर-घर मशहूर हो गए। सतीश आगे कई फिल्मों में काम करते रहे पर ज्यादातर चरित्र भूमिकाओं में ही नजर आते थे।

90 के दशक में निभाए कॉमेडी किरदार
चाहे 'हम आपके हैं कौन' में डॉक्टर का किरदार हो या 'अकेले हम अकेले तुम' में गुलबदन कुमार का। 90 के दशक में सतीश ने ज्यादातर फिल्मों में हास्य भूमिकाएं निभाईं। इनमें 'जुड़वा', 'साजन चले ससुराल', 'घरवाली-बाहरवाली', 'अनाड़ी नंबर वन' जैसी कई फिल्में शामिल थीं। शाहरुख के साथ 'चलते-चलते', सलमान के साथ 'मुझसे शादी करोगी' और आमिर के साथ 'अकेले हम अकेले तुम'। अपने करियर में सतीश ने तीनों खान के साथ कई फिल्मों में काम किया। आखिरी बार सतीश 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हमशक्ल्स’ में नजर आए थे।

टीवी से बनाई असली पहचान
सतीश ने अपनी असली पहचान टेलीविजन की दुनिया से बनाई। यहां उन्होंने 'घर जमाई' और 'साराभाई वर्सेस साराभाई' जैसे टीवी शो करने के साथ ही 'कॉमेडी सर्कस' में बतौर जज भी भाग लिया। यहां वो अर्चना पूरन सिंह के साथ जज की कुर्सी पर बैठे नजर आते थे। आपको बताते चलें कि अभिनेता लगभग 11 साल से इंडस्ट्री से दूर थे।

इन पुरस्कारों से नवाजे गए थे सतीश शाह
सतीश शाह को उनके लंबे और प्रभावशाली करियर के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिले। उन्हें 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के लिए इंडियन टेली एकेडमी अवॉर्ड की तरफ से बेस्ट कॉमिक एक्टर का पुरस्कार मिला। इसके अलावा उन्हें इंडियन टैली अवॉर्ड भी मिला था।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0