गुरुग्राम एनकाउंटर: मोस्ट वांटेड श्रवण ढेर, 25 से ज्यादा मामलों में था फरार

Jul 29, 2025 - 12:14
 0  6
गुरुग्राम एनकाउंटर: मोस्ट वांटेड श्रवण ढेर, 25 से ज्यादा मामलों में था फरार

गुरुग्राम 

गुरुग्राम में सोमवार रात को क्राइम ब्रांच और कुख्यात बदमाशों बीच वजीरपुर गांव के पास मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने कुख्यात बदमाश श्रवण समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया। 

सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच की टीम क्राइम ब्रांच की टीम को खुफिया इनपुट मिला कि कुख्यात अपराधी श्रवण वजीरपुर गांव के आसपास छिपा हुआ है। रात करीब 10:30 बजे पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की और बदमाशों का पीछा शुरू किया।

जैसे ही पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की तो बदमाशों की तरफ से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। क्राइम ब्रांच की टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें श्रवण के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे तुरंत हिरासत में लिया गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके दो साथियों को भी अरेस्ट किया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि श्रवण मूल रूप से राजस्थान के तिजारा का रहने वाला है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड बेहद लंबा है। उस पर हत्या, डकैती, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे 25 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें वह लंबे समय से वांछित था। गुरुग्राम पुलिस सहित कई राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में थी। मौके से बरामद हथियार की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसका इस्तेमाल अन्य अपराधों में हुआ है या नहीं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुल पांच राउंड फायरिंग की गई है। श्रवण के आपराधिक नेटवर्क और उसके साथियों की जानकारी जुटाने के लिए गहन पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, यह भी जांचा जा रहा है कि क्या सरवन किसी बड़े गिरोह का हिस्सा था या वह अकेले अपराधों को अंजाम दे रहा था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0