हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज की भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में एंट्री, IPL में ₹3.5 करोड़ मिले

Jul 21, 2025 - 14:44
 0  7
हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज की भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में एंट्री, IPL में ₹3.5 करोड़ मिले

करनाल 
 भारत-इंग्लैंड के चौथे टेस्ट मैच से पहले करनाल के रहने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए 2 टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। गेंदबाज अर्शदीप के चोटिल होने के बाद बदलाव करते हुए अंशुल को टीम में जगह दी है। इससे परिवार और शहर में खुशी का माहौल है। परिजनों ने ढोल-नकाड़ों पर नाच कर जश्न मनाया। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने अंशुल को बधाई दी। 

अंशुल कम्बोज के कोच और परिजनों ने कहा कि इस ग्राउंड पर 11 साल की उम्र में उसने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी, रोजाना घंटों पसीना बहाया। आज उसका सपना साकार हो गया। कोच ने बताया कि चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से खेला जाएगा। उम्मीद है कि इसमें टीम इंडिया की जीत होगी। परिवार में खुशी का माहौल है।

अंशुल इन दिनों इंग्लैंड में ही हैं। वह टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंडिया ए टीम का हिस्सा रहे हैं, जो इंग्लैंड लॉयन क्लब के साथ अनौपचारिक 2 टेस्ट खेल चुके हैं। इन दोनों टेस्ट में अंशुल ने जहां शानदार गेंदबाजी करते हुए जहां 5 विकेट लिए, वहीं बल्ले से कमाल दिखाते हुए अर्धशतक बनाया। 3 ओवर में 6 रन देकर दो विकेट उनकी बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस रही।

माना जा रहा है कि इसी शानदार प्रदर्शन के आधार पर 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में उन्हें गेंद थमाई जा सकती है। क्योंकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाशदीप अनफिट हैं। हालांकि, अंतिम फैसला टीम मैनेजमेंट ही लेगी। अंशुल कंबोज का यह पहला इंटरनेशनल मैच होगा।

हालांकि, इससे पहले वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और रणजी में अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखा चुके हैं। रणजी में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले वे तीसरे भारतीय हैं। IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इन्हें साढ़े 3 करोड़ रुपए में खरीदा था। गुजरात के खिलाफ खेलते हुए अंशुल ने 2.3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।

अंशुल की इस कामयाबी के पीछे उनकी और उनके परिवार की बड़ी मेहनत है। क्रिकेट सीखने के लिए वह 8 किलोमीटर पैदल चलकर जाते थे, क्योंकि करनाल एकेडमी जाने के लिए उनके गांव फाजिलपुर से बस स्टैंड इतनी दूर है।

    11 साल की उम्र से क्रिकेट की शुरुआत: अंशुल ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उनके पिता उधम सिंह किसान हैं, जो खुद भी क्रिकेट में दिलचस्पी रखते हैं। उन्होंने बेटे की रुचि को पहचानते हुए उसे करनाल के कोच सतीश राणा की एकेडमी में दाखिल कराया। कोच सतीश बताते हैं कि अंशुल ने कभी अभ्यास में कोताही नहीं की। वह ऑलराउंडर है। गेंदबाजी के साथ बैटिंग में भी मजबूत है।

    ट्रेनिंग के लिए गांव छोड़ा, करनाल शिफ्ट हुए: शुरुआती दिनों में अंशुल को फाजिलपुर गांव से रोजाना करनाल जाना पड़ता था। फाजिलपुर गांव से इंद्री बस स्टैंड की दूरी करीब 8 किलोमीटर की है। वह गांव से इंद्री बस स्टैंड के लिए निकलते था। रास्ते में कोई साधन मिल जाता तो वह 10 मिनट में इंद्री बस स्टैंड पर पहुंच जाते थे। अगर साधन नहीं मिलता तो वह दौड़कर या पैदल चलकर इंद्री बस स्टैंड पर पहुंचते, जिसमें करीब आधा घंटे से ज्यादा समय लग जाता था। हालांकि, यह सिलसिला तब रुक गया, जब 2020 में अंशुल करनाल शिफ्ट हो गए। उसके बाद उनकी स्कूली पढ़ाई ओपीएस विद्यामंदिर में हुई और यहीं से क्रिकेट की ट्रेनिंग का सफर आसान हुआ।

    2022 में रणजी ट्रॉफी के लिए सिलेक्ट हुए : अंशुल ने फरवरी 2022 में त्रिपुरा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच से घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया। इसके तुरंत बाद उन्हें सीमित ओवरों के मैचों में भी मौका मिला और 2023-24 की विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 10 मैचों में 17 विकेट चटकाए और हरियाणा को खिताब दिलाया।

    रणजी ट्रॉफी में एक पारी में लिए 10 विकेट: नवंबर 2024 में केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-C मुकाबले में अंशुल ने 30.1 ओवर में 49 रन देकर सभी 10 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। वह रणजी में यह कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। इससे पहले 1956 में प्रेमांगशु चटर्जी और 1985 में प्रदीप सुंदरम ने एक पारी में 10 विकेट लिए थे। इसके अलावा बोर्ड के मैचों में भी अंशुल ने पांच-पांच विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा।

IPL में 2 टीमों से खेल चुके, CSK ने 3.5 करोड़ में खरीदा

मुंबई इंडियन ने दिया पहला मौका : क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंशुल पर IPL टीमों की नजर पड़ी। 2024 के सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) ने चुना, जहां उन्होंने तीन मैच खेले और 2 विकेट लिए। वहीं, 2025 में हुए IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की ओर से खेलने का मौका मिला। इसमें वह 3.5 करोड़ में खरीदे गए। उन्होंने मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन किया। अब उसी निरंतरता ने उन्हें टेस्ट टीम तक पहुंचाया है।

11 मैच में झटक चुके 10 विकेट : अब तक अंशुल आईपीएल के दो सीजन खेल चुके हैं। इसमें उन्हें 11 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें वह 10 विकेट ले चुके हैं। उनकी इकोनॉमी 9.08 रही है। एक मैच में 6 रन देकर 3 विकेट लेना उनका बेस्ट बॉलिंग स्कोर है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0