देवास में भीषण हादसा: तेज रफ्तार थार ट्रक से भिड़ी, मामा-भांजे की मौके पर मौत

Oct 18, 2025 - 13:44
 0  7
देवास में भीषण हादसा: तेज रफ्तार थार ट्रक से भिड़ी, मामा-भांजे की मौके पर मौत

रेवाड़ी 
रेवाड़ी में NH-11 पर शनिवार देर रात कुंड बैरियर के पास एक भयानक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने दोनों घायल युवकों को गंभीर हालत में निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार राजस्थान के झुंझनूं जिले के सईं कलां निवासी 26 वर्षीय सरजीत और चुरु जिले के शिमला गांव के 19 वर्षीय चेतन थार गाड़ी से दिल्ली जा रहे थे, जब वाहन अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि थार के परखच्चे उड़ गए। एक्सीडेंट के बाद थार गाड़ी का मलबा सड़क पर फैल गया।

ट्रक चालक फरार
स्थानीय लोगों ने दोनों घायल युवकों को गंभीर हालत में निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। खोल थाना और कुंड चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

मामा-भांजे थे मृतक
मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि सरजीत व चेतन मामा-भांजे थे और दोनों ही परिवार के इकलौते बेटे थे। सरजीत की हाल ही में शादी हुई थी जबकि चेतन अविवाहित था। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाशी तेज कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0