पंजाब का मुख्य हाईवे जाम! यात्रा करने वालों के लिए बड़ी परेशानी की चेतावनी

Oct 23, 2025 - 11:14
 0  6
पंजाब का मुख्य हाईवे जाम! यात्रा करने वालों के लिए बड़ी परेशानी की चेतावनी

चंडीगढ़/जालंधर
भाई दूज के दिन पंजाब में एक बार फिर सरकार और कर्मचारियों के बीच टकराव के हालात बन गए हैं। दरअसल, पंजाब रोडवेज कर्मचारियों ने आज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के रूप में दोपहर 12 बजे नेशनल हाईवे जाम करने का ऐलान किया है।

सूत्रों के मुताबिक, जाम की चेतावनी को देखते हुए पंजाब पुलिस ने रोडवेज डिपो नंबर 1 समेत कई स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ़ में इस मुद्दे को लेकर उच्च स्तरीय बैठक जारी है, और कर्मचारियों से अपील की गई है कि वे बैठक के नतीजे तक इंतजार करें।

वहीं, दूसरी ओर रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि यदि दोपहर 12 बजे तक सरकार की तरफ से कोई ठोस फैसला या मीटिंग का परिणाम सामने नहीं आया, तो वे अपने ऐलान के मुताबिक नेशनल हाईवे जाम करके जोरदार प्रदर्शन करेंगे। इस बीच, प्रशासन को आशंका है कि हाईवे जाम होने से ट्रैफिक प्रभावित होगा और आम लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, व्यापारिक गतिविधियों पर भी असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0