मेलबर्न शो में फैंस के अश्लील इशारों से भड़के मासूम शर्मा, लाइव पर माहौल हुआ तनावपूर्ण

Oct 19, 2025 - 12:14
 0  7
मेलबर्न शो में फैंस के अश्लील इशारों से भड़के मासूम शर्मा, लाइव पर माहौल हुआ तनावपूर्ण

मेलबर्न 
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के लाइव शो के दौरान विवाद हुआ। शो में देरी से आने पर कुछ युवकों ने मंच के सामने आकर मासूम शर्मा को अश्लील इशारे किए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। मासूम शर्मा ने युवकों से बात करने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद अन्य युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

मासूम शर्मा ने जताई नाराजगी
मासूम शर्मा गुस्से में हरियाणवी में बोले, "सुन ले ओ हेल्लो, डाट गात (रुक जा), गलत बात नहीं सहेंगे।" फिर उन्होंने अपशब्द भी कहे। इसके बाद वह शो बीच में छोड़कर जाने लगे, तब दर्शक चिल्लाने लगे। जाते-जाते मासूम शर्मा ने भी युवकों को अश्लील इशारा किया। यह शो 18 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर आयोजित किया गया था। इस घटना के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, लेकिन मासूम शर्मा या उनकी टीम की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

घटना का वीडियो और मासूम का जवाब
 शो के दौरान मासूम शर्मा "बोल तेरे मीठे-मीठे" गाना गा रहे थे। मंच के सामने काली शर्ट पहने एक युवक ने अश्लील इशारे शुरू किए, जबकि अन्य लोग युवकों को शांत रहने का संकेत दे रहे थे। हंगामा बढ़ने पर मासूम ने कहा, "मैंने डेढ़-डेढ़ लाख लोगों के सामने शो किया है। यहां 150 आदमी हैं, प्रोग्राम खराब मत करो। हम तुम्हारे प्यार में आए हैं, प्लीज खराब मत करो।" जब एक युवक उनसे बहस करने लगा, तो मासूम ने कहा, "हट, भगत सिंह की टीशर्ट पहन रखी है और सबसे ज्यादा बकवास कर रहा है। गलत बात है यार।"

विवादित इतिहास
मासूम शर्मा के शो में यह पहली बार विवाद नहीं है। 22 मार्च को गुरुग्राम में एक लाइव शो के दौरान मंच पर सेल्फी लेने वाले युवक का कॉलर पकड़ने और गाली देने का मामला सामने आया था। उस घटना के बाद प्रवेस बाघोरिया नामक युवक ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी थी। विवाद बढ़ने पर मासूम शर्मा खुद युवक के घर पहुंच माफी मांगने गए थे और कहा था कि वे अपने और फैंस के बीच मनमुटाव नहीं चाहते।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0