ढाका एयरपोर्ट में भयंकर आग, कार्गो एरिया में अफरा-तफरी – सभी उड़ानें ठप

Oct 18, 2025 - 16:44
 0  6
ढाका एयरपोर्ट में भयंकर आग, कार्गो एरिया में अफरा-तफरी – सभी उड़ानें ठप

ढाका
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में आज दोपहर 2:30 बजे (स्थानीय समय) के आसपास आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैल गई कि एयरपोर्ट प्राधिकरण को तुरंत सभी उड़ानों को रोकना पड़ा।
फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि आग गेट नंबर 8 के पास कार्गो विलेज में शुरू हुई। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कार्गो में रखे माल का बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों ने आग से निकल रहे काले धुएँ और जहरीली गैसों को लेकर चेतावनी जारी की है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह धुआँ आसपास के लोगों के लिए सांस लेने में कठिनाई पैदा कर सकता है।
एयरपोर्ट प्रशासन ने पास के इलाकों में रहने वालों से सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर मास्क का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0