जेल में बंद YouTuber Jyoti Malhotra केस में नई मोड़, पुलिस 17 को करेगी जवाबदेही

Oct 15, 2025 - 13:14
 0  7
जेल में बंद YouTuber Jyoti Malhotra केस में नई मोड़, पुलिस 17 को करेगी जवाबदेही

हिसार
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गंगवा रोड स्थित सेंट्रल जेल-2 में बंद यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने सत्र न्यायालय में नियमित जमानत याचिका लगाई है। इस बारे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. परमिन्द्र कौर की अदालत ने सिविल लाइन पुलिस को 17 अक्तूबर को जवाबदावा पेश करने के लिए कहा है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत जमानत याचिका पर फैसला लेगी। उधर मुकद्दमे के मामले पर अदालत बुधवार को सुनवाई करेगी।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने 16 मई को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन कालोनी निवासी यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसका 2 बार रिमांड हासिल कर पूछताछ करके उसे 26 मई को अदालत में पेश कर सेंट्रल जेल-2 में भेज दिया था। तब से वह उसी जेल में बंद है और मुकद्दमा चल रहा है। पुलिस इस मामले में चालान पेश कर चुकी है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0