पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान: मेहनत की कमाई में 10% बढ़ोतरी

Aug 21, 2025 - 13:14
 0  6
पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान: मेहनत की कमाई में 10% बढ़ोतरी

पंजाब 
पंजाब सरकार ने मंडी लेबर रेट में 10 फीसदी बढ़ोतरी को मंज़ूरी दे दी है। यह फैसला पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट की अध्यक्षता में हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग के दौरान लिया गया। धान का मंडी लेबर रेट 17.50 रुपये से बढ़ाकर 19.26 रुपये प्रति बैग (37.5 किलो) कर दिया गया है, जिससे प्रति बैग 1.76 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि मंडी मज़दूरी रेट में 10 फ़ीसदी बढ़ोतरी मज़दूर यूनियनों की मांग को ध्यान में रखते हुए की गई है। संशोधित दरें मज़दूरों और उनके परिवारों को ज़रूरी राहत देने के साथ-साथ न्यायपूर्ण श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी और कृषि सप्लाई चेन में शामिल लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाएंगी।

इस दौरान पंजाब मंडी बोर्ड की आय बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी व्यापक चर्चा की गई। बरसट ने बताया कि बोर्ड की आय बढ़ाने के लिए विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं और बड़े उत्साह से काम किया जा रहा है। प्रदेश की अनाज मंडियों में खाली प्लॉटों की ई-नीलामी की जा रही है और विभिन्न मंडियों में एटीएम व यूनिपोल लगाए जा रहे हैं। इस मौके पर पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव रामवीर, पंजाब किसान आयोग के चेयरमैन डॉ. सुखपाल सिंह, विशेष सचिव कृषि बलदीप कौर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0