राजस्थान पुलिस की बड़ी कामयाबी: 25 हजार का इनामी लॉरेंस का गुर्गा दबोचा, 12 हथियार भी बरामद
नारनौल
राजस्थान पुलिस ने 19 अक्तूबर की रात को कोटपूतली-बहरोड़ जिले से हरियाणा के 25 हजार के इनामी बदमाश संजय जाट को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव कालबा का रहने वाला और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है।
पुलिस को आरोपी से 12 देसी और विदेशी हथियार मिले हैं। पुलिस पता लगा रही है कि वह इन हथियारों को कहां से और किस वारदात के लिए लाया था या ले जा रहा था। कोटपूतली के एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि गुप्त सूचना पर घेराबंदी कर बिंजाहेड़ा मोड़ से बदमाश को गिरफ्तार किया गया।
संजय की बोलेरो कैंपर से 12 हथियार और गोली-बारूद बरामद हुआ। इनमें एक इटली में बनी बरेटा पिस्टल व 11 देसी पिस्टल हैं, इसके 6 कारतूस और दो मैगजीन के अलावा देसी कट्टे के 5 और पिस्टल के 9 कारतूस शामिल हैं। एसपी ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

