AAP के बागी विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा का बड़ा खुलासा, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

पटियाला
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने एक अज्ञात स्थान से एक वीडियो जारी कर अपनी पार्टी के विधायकों और किसान संगठनों पर उनका साथ न देने का आरोप लगाया है। बलात्कार के आरोप में मुकदमे का सामना कर रहे पठानमाजरा तीन सप्ताह से अधिक समय से फरार हैं। पठानमाजरा ने शुक्रवार रात एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के विधायक और किसान संगठन उनका साथ देने में विफल रहे हैं। पंजाब के सनौर से विधायक पठानमाजरा दो सितंबर से फरार हैं। पंजाब पुलिस ने दावा किया कि उसकी एक टीम जब पठानमाजरा को गिरफ्तार करने के लिए करनाल जिले के डाबरी गांव पहुंची, तब विधायक के समर्थकों ने गोलियां चलाईं और पथराव किया, जिसकी आड़ में वह भागने में सफल रहे। पुलिस के मुताबिक, डाबरी में पठानमाजरा अपने एक रिश्तेदार के घर पर थे।
पठानमाजरा ने किया ये दावा
हालांकि, पठानमाजरा ने उनके समर्थकों के गोलीबारी में शामिल होने के पुलिस के दावों को खारिज किया और आरोप लगाया कि वह यह जानने के बाद भाग गए कि उन्हें “फर्जी मुठभेड़” में मार दिया जाएगा। वीडियो में पठानमाजरा ने दावा किया कि उन्हें दिल्ली स्थित ‘आप’ नेताओं के खिलाफ बोलने और पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी को जिम्मेदार ठहराने के लिए निशाना बनाया जा रहा है।
पार्टी संगठन पर भी उठाया सवाल
आप विधायक ने कहा, “मेरा एकमात्र कसूर यह है कि मैंने पंजाब का जल मुद्दा उठाया। राज्य को हाल ही में आई बाढ़ में भारी तबाही का सामना करना पड़ा है।” उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी या किसी किसान संगठन से कोई भी उनके समर्थन में आगे नहीं आया। पठानमाजरा ने कहा कि उनकी पत्नी बीमार हैं और उनके बच्चे इस डर से छिपते फिर रहे हैं कि उन्हें फर्जी मामले में फंसाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पत्नी को कुछ होता है, तो इसके लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार होगी।
पठानमाजरा के खिलाफ दर्ज हैं कई संगीन मामले
पुलिस ने एक सितंबर को सिविल लाइंस थाने में पठानमाजरा के खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया। यह मामला जीरकपुर की एक महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया, जिसने आरोप लगाया है कि पठानमाजरा ने खुद को तलाकशुदा बताया, उसके साथ संबंध बनाए और फिर 2021 में उससे शादी कर ली, जबकि वह पहले से शादीशुदा थे। महिला ने ‘आप’ विधायक पर लगातार यौन शोषण और धमकियां देने का आरोप लगाया। पटियाला की एक स्थानीय अदालत ने 10 सितंबर को पठानमाजरा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। पुलिस ने बताया कि उसने पठानमाजरा की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। ‘आप’ ने 17 सितंबर को रणजोध सिंह हदाना को सनौर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया।
What's Your Reaction?






