दिल्ली सरकार के मंत्री - श्री प्रवेश वर्मा ने जेजे क्लस्टर के घरों में पाइप से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु एक परियोजना का किया उद्घाटन,

Sep 27, 2025 - 17:25
 0  4
दिल्ली सरकार के मंत्री - श्री प्रवेश वर्मा ने जेजे क्लस्टर के घरों में पाइप से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु एक परियोजना का किया उद्घाटन,
  • एनडीएमसी ने जेजे क्लस्टर क्षेत्रों में पाइप से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कालीबाड़ी मार्ग जे जे क्लस्टर पर "हर घर जल योजना" का किया शुभारंभ। 

नई दिल्ली, 27 सितंबर 2025. 

हर घर को सुरक्षित, स्वच्छ और सुनिश्चित पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने जल जीवन मिशन (अमृत 2.0) के अंतर्गत तीन समूहों ए, बी और सी में "हर घर जल योजना" शुरू की है। इसमें 45 जेजे क्लस्टर शामिल हैं, जिनकी कुल परियोजना लागत 7.50 करोड़ रुपये है। इस परियोजना (भाग सी) का उद्घाटन आज दिल्ली सरकार के माननीय मंत्री - श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने जेजे कैंप, कालीबाड़ी मार्ग, गोल मार्केट, नई दिल्ली में किया। 

इस कार्यक्रम में बोलते हुए, माननीय मंत्री श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने एनडीएमसी के प्रयासों की सराहना की और इस बात पर ज़ोर दिया कि सुरक्षित स्वच्छ जल तक पहुँच न केवल एक बुनियादी आवश्यकता है, बल्कि जन स्वास्थ्य, सम्मान और सामाजिक विकास के लिए भी एक महत्वपूर्ण कारक है। उन्होंने राजधानी के प्रत्येक घर तक पहुँचने के लिए "हर घर जल योजना" के तहत कल्याणकारी उपायों में तेजी लाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। 

इस उद्घाटन समारोह में एनडीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी, सामुदायिक नेता और उत्साही स्थानीय निवासी उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल का स्वागत अपने जीवन स्तर में सुधार की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जेजे क्लस्टर क्षेत्रों में व्यक्तिगत पाइप जल कनेक्शन प्रदान करना है, जिससे सभी के लिए स्वच्छ पेयजल की समान पहुँच सुनिश्चित हो सके। 

केवल कालीबाड़ी मार्ग जेजे क्लस्टर में ही, लगभग 460 परिवार इस परियोजना से लाभान्वित होंगे, और इसका अगले दो महीनों में काम पूरा होने की उम्मीद है। यह विकास एनडीएमसी के अनौपचारिक बस्तियों में नागरिक सुविधाओं के उन्नयन और हाशिए पर पड़े समुदायों तक आवश्यक बुनियादी ढाँचे का विस्तार करने के व्यापक मिशन का हिस्सा है। 

ग्रुप ए के अंतर्गत, एनडीएमसी ने जलापूर्ति सुधार के लिए 15 जेजे क्लस्टरों की पहचान की थी। इनमें से 8 क्लस्टरों में कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है, और शेष परियोजनाएँ तीव्र गति से आगे बढ़ रही हैं। इस समूह के अंतर्गत संपूर्ण क्लस्टर कवरेज दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। 

एनडीएमसी की यह पहल "हर घर जल" के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक और कदम है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि कोई भी परिवार स्वस्थ और अधिक सम्मानजनक शहरी जीवन की ओर अग्रसर होने में पीछे नहीं छूटे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0