शिक्षक उत्पीड़न प्रकरण: अभिभावकों ने उठाई उच्चस्तरीय जांच की मांग

Aug 21, 2025 - 13:14
 0  6
शिक्षक उत्पीड़न प्रकरण: अभिभावकों ने उठाई उच्चस्तरीय जांच की मांग

रांची

झारखंड में रांची के श्रद्धानंद सेवाश्रम स्कूल रातू रोड से जुड़े तथाकथित शिक्षक उत्पीड़न प्रकरण को लेकर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने गंभीरता दिखाई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों से जुड़ा कोई भी मामला हल्के में नहीं लिया जा सकता।

इससे पहले बीते बुधवार को राय ने विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनुज कुमार सिंह से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। प्राचार्य ने स्पष्ट किया कि अब तक विद्यालय के किसी भी छात्रा ने इस संदर्भ में लिखित शिकायत नहीं दी है। उनके अनुसार, जिस शिक्षक पर आरोप लगाए गए हैं, उससे जुड़ा विवाद दरअसल पारिवारिक स्तर का है और इसे विद्यालय का अंदरूनी मामला नहीं माना जा सकता। फिर भी, एसोसिएशन के अध्यक्ष राय ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

इस कारण उन्होंने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के अध्यक्ष को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि आरोप सत्य साबित होते हैं तो दोषी शिक्षक पर कठोरतम कारर्वाई होनी चाहिए।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0