पुट्ज़माइस्टर इंडिया ने क्रिकेट लीजेंड जोंटी रोड्स को बनाया ब्रांड एंबेसडर

Dec 10, 2025 - 13:17
 0  11
पुट्ज़माइस्टर इंडिया ने क्रिकेट लीजेंड जोंटी रोड्स को बनाया ब्रांड एंबेसडर

बेंगलुरु। कंक्रीट पंपिंग और निर्माण उपकरण समाधान के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी कंपनी पुट्ज़माइस्टर कंक्रीट मशीन्स ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जोंटी रोड्स को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है। अपनी फुर्ती, सटीकता और मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दुनिया भर में मशहूर जोंटी रोड्स को कंपनी ने अपनी इंजीनियरिंग गुणवत्ता, नवाचार और उत्कृष्टता के मूल्यों का स्वाभाविक प्रतिनिधि बताया।

“जोंटी रोड्स अनुशासन, भरोसा और कठोर परिश्रम के प्रतीक” — पुट्ज़माइस्टर इंडिया

पुट्ज़माइस्टर इंडिया के प्रबंध निदेशक कंजनाभा भट्टाचार्या ने कहा—
“हम जोंटी रोड्स का पुट्ज़माइस्टर परिवार में स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं। वह भरोसे, अनुशासन, कड़ी मेहनत और फुर्ती का प्रतीक हैं, जो हमारे आंतरिक और बाहरी हितधारकों के मूल्यों से पूरी तरह मेल खाते हैं। पुट्ज़माइस्टर के रूप में हमारा लक्ष्य स्थायी बदलाव लाना और निर्माण क्षेत्र में उच्च प्रदर्शन का मानक स्थापित करना है—बिल्कुल वैसे ही जैसे जोंटी रोड्स ने क्रिकेट में किया।”

जोंटी रोड्स ने साझेदारी को बताया ‘विश्वास और नवाचार का मेल’

नई भूमिका को लेकर जोंटी रोड्स ने कहा—
“पुट्ज़माइस्टर इंजीनियरिंग में उत्कृष्टता और सीमाओं से आगे बढ़ने की सोच का प्रतिनिधित्व करता है। एक खिलाड़ी के रूप में मैं हमेशा इन मूल्यों में विश्वास करता रहा हूँ। भरोसा, विश्वसनीयता और पुट्ज़माइस्टर का कंक्रीट समाधान क्षेत्र में नेतृत्व—ये सब मुझे इस ब्रांड से जोड़ते हैं। भारत के निर्माण उद्योग को तकनीक, नवाचार और ग्राहक केन्द्रित समाधानों के साथ बदलने में भूमिका निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है।”

EXCON 2025 से शुरू होगी जोंटी रोड्स की ब्रांड सक्रियता

साझेदारी के तहत जोंटी रोड्स आने वाले वर्ष में कई ब्रांड गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। इसकी शुरुआत EXCON 2025, बेंगलुरु से होगी, जहाँ वह पुट्ज़माइस्टर के बूथ OD 61 पर ग्राहकों, उद्योग विशेषज्ञों और साझेदारों से मुलाकात करेंगे।
इसके अलावा वे पुट्ज़माइस्टर की नई ब्रांड कैंपेन का चेहरा भी बनेंगे, जिसमें स्थायी, स्मार्ट और उच्च-कार्यक्षमता वाले निर्माण उपकरणों में कंपनी के नेतृत्व को दिखाया जाएगा।

कंपनी के लिए अहम रणनीतिक कदम

जोंटी रोड्स के साथ यह सहयोग पुट्ज़माइस्टर इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। कंपनी का लक्ष्य इस साझेदारी के माध्यम से अपने ब्रांड अनुभव को और मजबूत करना, बाजार में भरोसा बढ़ाना और निर्माण उपकरण उद्योग में नई ऊर्जा लाना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0