शारदीय नवरात्र पर रेल यात्रियों को तोहफ़ा, विंध्याचल धाम और मैहर में ट्रेनों का ठहराव बढ़ा

Sep 22, 2025 - 16:14
 0  7
शारदीय नवरात्र पर रेल यात्रियों को तोहफ़ा, विंध्याचल धाम और मैहर में ट्रेनों का ठहराव बढ़ा


प्रयागराज

 शारदीय नवरात्र के अवसर पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 22 ट्रेनो का पांच-पांच मिनट का ठहराव विंध्याचल धाम और मैहर स्टेशनो पर करने का फैसला लिया है। रेलवे ने आज से एक अक्टूबर तक और छह अक्टूबर को 22 ट्रेनों को विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर दो दो मिनट का ठहराव दिया है। इसी प्रकार मैहर स्टेशन पर भी 15 ट्रेनों को पांच-पांच मिनट का ठहराव दिया गया है।

यहां उतर सकते है दर्शन करने वाले भक्त
रेलवे के इस फैसले से दर्शन करने वाले भक्तों को यहां उतरने में सहूलियत मिल सकेगी। रेलवे के सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया ,विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर नवरात्र में दो मिनट रुकने वाली ट्रेनों में हावड़ा-जोधपुर, हावड़ा-बीकानेर, पुरी-आनंद विहार टर्मिनल, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र, जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल,जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।

श्रद्धालुओं का पहुंचना और वापस जाना होगा आसान
माता रानी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को विंध्याचल पहुंचना और वापसी करना आसान हो जाएगा और ऐसा ही मैहर रेलवे स्टेशन पर किया गया है। यहां पर पांच मिनट के लिए ट्रेनों का ठहराव होगा। इसमें लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर, लोकमान्य तिलक ट.- छपरा, चेन्नई -छपरा, वलसाड- मुज़फ्फरपुर, कोल्हापुर- धनबाद, लोकमान्य तिलक ट.- रक्सौल, दुर्ग-नवतनवा, आदि ट्रेन रुकेगी।   

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0