एक सोच साथिया फाउंडेशन ने दिल्ली में ‘शिक्षा सबके लिए’ संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया

Sep 23, 2025 - 12:13
Sep 23, 2025 - 12:14
 0  2
एक सोच साथिया फाउंडेशन ने दिल्ली में ‘शिक्षा सबके लिए’ संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया
  • शिक्षा सबके लिए: उज्जवल भविष्य की ओर एक सोच साथिया फाउंडेशन का संकल्प
    शिक्षा और कला के संगम से सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक सोच साथिया फाउंडेशन की पहल


नई दिल्ली, 19 सितम्बर 2025: एक सोच साथिया फाउंडेशन (ESSF) ने “शिक्षा सबके लिए” विषय पर संगोष्ठी एवं भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़िसर्स इंस्टीट्यूट, सफदरजंग एयरपोर्ट, नई दिल्ली के कन्वेंशन हॉल में किया।
कार्यक्रम में भारत सरकार के सीबीआईसी सदस्य श्री योगेन्द्र गर्ग तथा दिल्ली ज़ोन के  चीफ कमिशनर मनीष  कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए | 
एक सोच साथिया फाउंडेशन ने शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है। फाउंडेशन के निदेशक जगदीश लाल सहगल ने बताया कि इस वर्ष 42 मेधावी और विशेष छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुना है। उन्होंने कहा कि यह पहल वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
सांस्कृतिक संध्या में भरतनाट्यम नृत्य, तबला वादन और गीत-संगीत की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भारतीय कला-संस्कृति की विविधता और गहराई का अनुभव कराया।
कोविड-19 महामारी के दौरान राकेश गुप्ता के नेतृत्व में गठित एक सोच साथिया फाउंडेशन की शुरुआत एक ब्रदरहुड ग्रुप के रूप में हुई थी, जिसे कस्टम एवं सीजीएसटी विभाग के सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों ने मिलकर बनाया था। समय के साथ यह समूह शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक प्रोत्साहन के माध्यम से सामाजिक सशक्तिकरण का आंदोलन बन गया।  


फाउंडेशन अब तक वृक्षारोपण अभियान, सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पर रोक की पहल, छात्रवृत्ति कार्यक्रम और कवि सम्मेलनों जैसे सांस्कृतिक आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभा चुका है।
आगे की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए जगदीश लाल सहगल, सी.पी.एस. तेवतिया, एस.डी. रॉय, राजेश शर्मा, आर.पी. मित्तल और मनोज अग्रवाल ने बताया कि फाउंडेशन जल्द ही स्वास्थ्य, संगीत, फोटोग्राफी और निवेश जागरूकता पर केंद्रित विशेष समूहों का गठन करेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0