दो दिवसीय फोटो एग्ज़िबिशन एवं प्रतियोगिता संपन्न

Sep 8, 2025 - 11:23
 0  15
दो दिवसीय फोटो एग्ज़िबिशन एवं प्रतियोगिता संपन्न

नई दिल्ली :  मीडिया फोटो जर्नलिस्ट ट्रस्ट ने प्रेस क्लब के साथ मिल कर के  प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय फोटो एग्ज़िबिशन एवं प्रतियोगिता संपन्न हुई । इस अवसर पर नेशनल मीडिया के 25 फोटो  जर्नलिस्टों ने भाग लिया इस अवसर पर अति विशिष्ट अथितियों आकाश कुमार बीइंग हार्ट फाउंडेशन संस्थापक , विपिन गोयल बीजेपी मेंबर,डॉ. संजय सोलंकी, सर गंगा राम अस्पताल , निशी सिंह नाद फाउंडेशन संस्थापक ,सिंगर.नित्यानंद तिवारी वीएल मीडिया पब्लिकेशन और पी आर सलेश गिरी , मनोज जैन पार्षद बीजेपी,  परमजीत सिंह पम्मा ,नीरज ठाकुर सेक्रेटरी जर्नल, संतूर वादक अभय सोपोरी, सूफी गायक रागिनी रेनू,डॉक्टर धीरेन्द कुबेर आर एम  एल हॉस्पिटल  दीपक तंवर पूर्व प्रत्यासी देवली विधान  जी सतेंद्र त्रिपाठी, रविन्द्र कुमार एग्जीक्यूटिव मेम्बर पीसीआई डॉ आमना मिर्ज़ा आदि ने ने  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।


इस अवसर पर मीडिया जगत से जुड़े अनेक प्रतिभाशाली फोटोग्राफर्स की कला और समर्पण  देखते  बनता था उनकी मेहनत और दृष्टिकोण समाज को सही दिशा में प्रेरित करने का कार्य कर रही  हैं। वंही नवल हंस अध्यक्ष ट्रस्ट ने अति उत्तम काम कर रहे इस अवसर पर कमर सिबतेंन विजय वंर्मा  वसीम सरवर हेमन्त रावत  जगजीत सिंह सुरेंद्र सिंह कनन सरन ट्रस्ट के पदधिकारी मौजूद रहे इस अवसर पर कमलजीत सिंह सुनील मल्होत्रा  शंकर चक्रवर्ती जी एन झा इन सभी ज्यूरी मेम्बर ने अवार्डीयो  को जज किया जिसे प्रथम पुरस्कार। मानवेन्द्र। वशिष्ट (पी टी आई) दूसरा मुकेश अग्रवाल (ट्रिब्यून )  तीसरा पुरस्कार विवेक निगम (अमर उजाला) ओर साथ ही पांच फ़ोटो जर्नलिस्टों कोनशूलेशन प्राइस दिए गए जिसमे इम्तियाज खान मिहिर सिंह धुर्व कुमार नीरज कोली  सुमित पाल को दिया गया । वंही 
ऐसे सार्थक आयोजनों से न सिर्फ़ कला और पत्रकारिता को बढ़ावा मिलता है बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0