नई दिल्ली में एनडीएमसी की बड़ी पहल

Sep 23, 2025 - 18:49
 0  3
नई दिल्ली में एनडीएमसी की बड़ी पहल

  • स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: सफाई कर्मचारियों को आधुनिक उपकरण और रक्तदान शिविर से सेहत व सेवा का संदेश

नई दिल्ली, 23 सितंबर 2025। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत राजधानी में सफाई सेवाओं और जन-स्वास्थ्य को सशक्त करने की दिशा में दो अहम कदम उठाए। एक ओर सफाई कर्मचारियों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए, वहीं दूसरी ओर पालिका केंद्र और चरक पालिका अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित कर नागरिकों को जीवनदान की प्रेरणा दी गई।

सफाई सेवाओं में आधुनिक उपकरणों का वितरण

स्थान : खान मार्केट पार्किंग क्षेत्र

विशेष अतिथि : एनडीएमसी अध्यक्ष श्री केशव चंद्रा और सचिव श्री तारिक थॉमस

वितरित उपकरण (सभी 14 स्वच्छता सर्कल्स के लिए):

300 हैंड-हेल्ड डस्टबिन

27 मशीनीकृत सफाई ट्रॉलियाँ

14 मेगाफोन (जन-जागरूकता के लिए)

300 कचरा संग्रहण बैग


अध्यक्ष का संदेश :

अब सफाई कर्मचारी पारंपरिक झाड़ू की जगह आधुनिक ट्रॉली और उपकरणों से लैस होंगे।

लक्ष्य – स्वच्छ और हरित नई दिल्ली का निर्माण।

नवाचार, मशीनीकरण और सामुदायिक सहभागिता इस पहल की नींव है।

सेवा पखवाड़ा में रक्तदान शिविर

पालिका केंद्र और चरक पालिका अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन।

उद्घाटन सचिव श्री तारिक थॉमस ने किया।

आयोजन एनडीएमसी कल्याण विभाग और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी (IRCS) के सहयोग से हुआ।

चरक पालिका अस्पताल :

72 पंजीकरण

47 रक्त बैग एकत्र


पालिका केंद्र :

21 यूनिट रक्तदान एनडीएमसी कर्मचारियों द्वारा


नारा : “रक्तदान करें, जीवन बचाएँ”

कर्मचारियों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी ने इसे सफल बनाया।

राजधानी में नई दिशा

इन पहलों से साफ है कि एनडीएमसी न सिर्फ स्वच्छता प्रबंधन को विश्वस्तरीय मानकों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि नागरिक स्वास्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारी को भी उतनी ही गंभीरता से ले रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0