एशिया कप ट्रॉफी को लेकर BCCI का बड़ा कदम, मोहसिन नकवी पर ICC की सख्ती कम होगी?

Oct 22, 2025 - 13:44
 0  8
एशिया कप ट्रॉफी को लेकर BCCI का बड़ा कदम, मोहसिन नकवी पर ICC की सख्ती कम होगी?

नई दिल्ली

एशिया कप 2025 में खिताबी जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने ट्रॉफी नहीं उठाई थी. भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए थे. बाद में ये ट्रॉफी एसीसी के ऑफिस में रख दी गई.

भारतीय टीम को अब तक एशिया कप ट्रॉफी हासिल नहीं हुई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब मोहसिन नकवी की शिकायत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से करने का फैसला किया है. आईसीसी की बोर्ड मीटिंग 4 से 7 नवंबर तक दुबई में होने वाली है, जहां बीसीसीआई पूरे मामले को उठाएगा.

बीसीसीआई के एक टॉप सूत्र ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, 'चूंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष अब भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं, इसलिए हम इस मुद्दे को ICC की बैठक में उठाएंगे. हम उनके जवाब को स्वीकार नहीं करेंगे, जो उन्होंने ट्रॉफी हैंडओवर के संबंध में दिया है.' बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी को आधिकारिक रूप से ईमेल भेजकर एशिया कप ट्रॉफी जल्द से जल्द भारत को सौंपने को कहा था, लेकिन एसीसी चीफ नकवी की अकड़ कम नहीं हुई.

मोहसिन नकवी ने क्या जवाब दिया था?
एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई को अपने जवाब में कहा था कि ट्रॉफी एसीसी के ऑफिस से ली जा सकती है. लेकिन इसके लिए बीसीसीआई के अधिकारी या खिलाड़ी को आकर उनसे ट्रॉफी लेनी होगी. नकवी ने जवाब में कहा था, 'ट्रॉफी दुबई ऑफिस से ली जा सकती है. बीसीसीआई का कोई अधिकारी या खिलाड़ी वहां आकर एसीसीस प्रमुख से ट्रॉफी प्राप्त कर सकता है.'

अब देखना दिलचस्प होगा कि दुबई में होने वाली ICC मीटिंग में यह मुद्दा कैसे उठाया जाता है और क्या कोई समाधान निकलता है. वैसे आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एसीसी के चीफ मोहसिन नकवी के तेवर जरूर ढीले करेगी. भारतीय टीम ने एशिया कप ट्रॉफी जीती हैं, ऐसे में 'मेन इन ब्लू' को ट्रॉफी अब तक नहीं सौंपना बिल्कुल उचित नहीं है.

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को लगातार तीन मैचों में हराया था. सबसे पहले भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तानी टीम को सात विकेट से धोया था. फिर सुपर-चार मुकाबले में उसने पाकिस्तान पर 6 विकेट से जीत हासिल की. इसके बाद खिताबी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से परास्त किया. खिताबी जीत के बाद सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम मैदान पर काफी देर तक इंतजार करती रही. भारतीय टीम चाहती थी कि एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के वाइस चेयरमैन उन्हें ट्रॉफी दें, लेकिन मोहसिन नकवी ऐसा करने को तैयार नहीं हुए.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0