उन्नति हुड्डा और रोहन कपूर-रुथविका गड्डे और कविप्रिया सेल्वम-सिमरन सिंघी की जोड़ी फ्रेंच ओपन में हारी

Oct 24, 2025 - 12:14
 0  6
उन्नति हुड्डा और रोहन कपूर-रुथविका गड्डे और कविप्रिया सेल्वम-सिमरन सिंघी की जोड़ी फ्रेंच ओपन में हारी

नई दिल्ली
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुडा महिला एकल, रोहन कपूर-रुथविका गड्डे मिश्रित युगल और कविप्रिया सेल्वम-सिमरन सिंघी की जोड़ी को फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 के युगल में मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारत का टूर्नामेंट में अभियान समाप्त हो गया। गुरुवार को खेले गये मुकाबले के दूसरे राउंड में 18 साल की उन्नति हुड्डा को एकल मुकाबले में चीन की वांग झीयी से 21-14, 21-11 से हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल बैडमिंटन रैंकिंग में 35वें नंबर पर रहीं उन्नति, मौजूदा वर्ल्ड नंबर 2 वांग झीयी के सामने टिक नहीं पाईं और 39 मिनट में मुकाबला हार गईं।

पहले राउंड के मैच में मलेशिया की लेत्शाना करुपथेवन के खिलाफ शानदार वापसी वाली जीत हासिल करने के बाद, उन्नति ने अपनी चीनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और पहले गेम में शुरुआती दौर में 4-3 से आगे भी थीं। वांग झीयी जल्द ही लय में आयी और आसानी से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में वापसी की कोशिश करते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने पहले दो पॉइंट लिए, लेकिन इसके बाद वांग झी यी ने लगातार 11 पॉइंट लेकर मैच को टीनएजर की पकड़ से बाहर कर दिया। वहीं मिश्रित युगल में भी भारत का अभियान रोहन कपूर और रुथविका गड्डे के हारने के साथ ही खत्म हो गया। इस साल की वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडल विजेता, फ्रेंच पांचवीं सीड थॉम गिकेल और डेल्फिन डेलरू के खिलाफ, भारतीय जोड़ी 21-23, 8-21, 17-21 से एक घंटे और 15 मिनट में हार गई। इस बीच, महिला युगल में कविप्रिया सेल्वम और सिमरन सिंघी को दक्षिण कोरिया की वर्ल्ड नंबर 3 टीम किम हे जियोंग और कोंग ही योंग की जोड़ी ने 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-7, 21-9 से हराया।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0