सोया चाप के लिए बवाल: 350 रुपये में युवकों ने की दुकान तोड़फोड़ और मारपीट

Oct 22, 2025 - 12:14
 0  6
सोया चाप के लिए बवाल: 350 रुपये में युवकों ने की दुकान तोड़फोड़ और मारपीट

फरीदाबाद 
फरीदाबाद की ओल्ड मार्केट में एक दुकानदार को सोया चाप के 350 रूपए मांगना मंहगा पड़ गया चाप खाने आए पांच युवकों ने पहले दुकान मालिक और कारीगरों के साथ जमकर मारपीट की, फिर बाद में दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने 5 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ओल्ड थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में पथवारी मंदिर के सामने भोलू नामक युवक चाप की दुकान चलाता है। मंगलवार रात को करीब 10 बजे ठाकुरवाडे के पांच से छह युवक उनकी दुकान पर चाप खाने के लिए आए थे। जब वह चाप खाकर जाने लगे तो उनके कारीगर ने युवकों से बिल के 350 रूपए मांग लिए।जिससे वह नाराज हो गए। उन्होंने पहले कारीगर और फिर उनके साथ मारपीट की। इसके बाद दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। आसपास के लोगों ने युवकों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन वह किसी की भी सुनने को तैयार नहीं हुए।

ओल्ड थाना प्रभारी के अनुसार मामला दर्ज करके बदमाशों की तलाश की जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार तोड़फोड़ करने बदमाश आए दिन दुकानदारों से झगड़ा करते है। इसी मार्केट में दुकानदारों से उगाही करने वाले बदमाश विजय को पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार करके जुलूस निकाला था। पुलिस ने 5 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0