मुख्यमंत्री के OSD के भतीजे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

Jul 22, 2025 - 11:14
 0  6
मुख्यमंत्री के OSD के भतीजे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

हरियाणा 
बढ़खालसा गांव में उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा के भतीजे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक प्रीत, वीरेंद्र के बड़े भाई जयदेव दहिया का इकलौता 22 वर्षीय बेटा था। हादसा सोमवार दोपहर के बाद हुआ जब प्रीत बाइक से पार्कर रोड की ओर जा रहा था। रास्ते में अचानक बाइक के सामने कुछ आ जाने से वह संतुलन खो बैठा और उसकी बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त प्रीत ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण वह घायल हो गया। राहगीरों ने उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इकलौते बेटे की मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे गांव में मातम छा गया। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे पोस्टमार्टम के बाद प्रीत का अंतिम संस्कार गांव में किया जाएगा। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0