फराह के कुक का 'कहो ना प्यार है' डांस वायरल, अमीषा संग ठुमकों पर फिदा हुए लोग

Jul 25, 2025 - 11:14
 0  6
फराह के कुक का 'कहो ना प्यार है' डांस वायरल, अमीषा संग ठुमकों पर फिदा हुए लोग

मुंबई

 

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान और उनके कुक दिलीप को कौन नहीं जानता! दोनों ने अपने चैनल पर धमाल मचा रखा है। दोनों को हाल ही में किसी सेलिब्रिटी के घर उनके यूट्यूब कुकिंग चैनल के लिए जाते हुए देखा गया। शुरुआत में उस सेलिब्रिटी की पहचान गुप्त रखी गई थी, लेकिन अब पता चला है कि वह अमीषा पटेल हैं। उनके घर के बाहर, पपाराजी ने दिलीप और अमीषा को साथ मिलकर 'कहो ना... प्यार है' का मशहूर हुक स्टेप करते हुए देखा।

फराह खान की मौजूदगी में, दिलीप ने अमीषा पटेल के साथ 'कहो ना... प्यार है' का हुक स्टेप बखूबी किया। दोनों को एक साथ डांस करते देख फराह खान और पपाराजी भी हंसने लगे, खासकर दिलीप को। लोकिन उनकी मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया। इंटरनेट पर लोग ये वीडियो देखर खूब मजे ले रहे हैं और दिलीप की किस्मत के बारे में भी बात कर रहे हैं। यहां देखें वीडियो:

फराह खान के कुक की चमकी किस्मत
फराह खान का अपने कुक दिलीप के साथ रिश्ता रसोई से कहीं आगे तक है। हाल ही में फराह ने खुलासा किया कि वह दिलीप के बच्चों की पढ़ाई करवा रही हैं। उनमें से एक ने अब एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिला लिया है, जबकि दूसरा बेहतर भविष्य के लिए कुकिंग में डिप्लोमा कर रहा है। शालीन भनोट से मिलने के दौरान बात करते हुए फराह ने कहा, 'क्योंकि अभी हमारा शो चल रहा है, इसके बच्चों को इंग्लिश मीडियम में डाल दिया है। और एक बच्चे को कुकिंग स्कूल से डिप्लोमा कराया है...ताकि घर में ना काम करें, किसी अच्छे रेस्टोरेंट, या बड़े होटल में काम करें।'

सोशल मीडिया पर फराह की धूम
कोरियोग्राफर गीता कपूर, जो अक्सर अपने करियर में फराह की अहम भूमिका को मानती हैं, उन्होंने बताया कि कैसे फराह ने उनके कुक दिलीप को स्टार बना दिया और वह उनकी बढ़ती प्रसिद्धि से खुश हैं। गीता ने फराह की तारीफ करते हुए उन्हें एक ट्रेंडसेटर बताया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर इन दिनों धूम मचा रखी है।

गीता कपूर ने भी की तारीफ
हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में, गीता कपूर ने कहा, 'फराह अब सोशल मीडिया के बाजार पर कब्जा करना भी सीख गई हैं। उन्होंने कुकिंग पर एक शो बनाया, दिलीप की लाइफ बन गई है और इन दिनों वह कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। वह कमाल की हैं। उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि दिलीप उनके व्लॉग के जरिए फराह से ज्यादा फेमस हों। उनको लगता है जो आपकी किस्मत का है, वो कोई नहीं छीन सकता। आपको आपका हक जरूर मिलेगा।'

चैनल पर क्या करते हैं फराह खान और दिलीप!
वीडियो ब्लॉग में फराह खान और दिलीप बॉलीवुड और टेलीविजन हस्तियों के घर खाना बनाने और बातचीत करने जाते हैं और दर्शक उनकी मजेदार बातचीत देखना पसंद करते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0