ब्यूटी पार्लर से अरबों तक: 11 साल की उम्र में नाई बना बेटा, आज सदी का महान अभिनेता

Sep 6, 2025 - 12:44
 0  6
ब्यूटी पार्लर से अरबों तक: 11 साल की उम्र में नाई बना बेटा, आज सदी का महान अभिनेता

लॉस एंजिल्स

एक बेहद पुरानी कहावत है कि 'सोना तपकर कुंदन बनता है', कुछ ऐसी ही कहानी है 70 साल के उस हॉलीवुड एक्‍टर की, जिसे 'न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स' ने 21वीं सदी का सबसे महान एक्‍टर माना है। यह कहानी है एक ऐसे बच्‍चे की जो 28 दिसंबर 1954 में न्‍यूयॉर्क में पैदा हुआ। मां ब्‍यूटी पार्लर चलाती थी। पिता न्‍यूयॉर्क के जल विभाग में कर्मचारी थे। 11 साल की उम्र में इस बच्‍चे ने स्‍कूल की कितबों के साथ-साथ घर के खर्चों का जिम्‍मा उठाया। हजाम बना। फिर होटल में वेटर की नौकरी की। उन्‍हीं दिनों थ‍िएटर से राबता हुआ और फिर स्‍टेज पर एक्‍ट‍िंग करते-करते टीवी और हॉलीवुड फिल्‍मों में एंट्री हुई। हम बात कर रहे हैं डेनजेल वाशिंगटन की, जिनका नाम आते ही दुनिया के तमाम दिग्‍गज एक्‍टर सम्‍मान में हाथ उठाते हैं। हम बात कर रहे हैं, उस इंसान की, जो आज 300 म‍िलियन डॉलर यानी 2643 करोड़ रुपये की नेट वर्थ का मालिक है।

डेनजेल वाशिंगटन उन सितारों में शुमार हैं, जिन्‍हें इंडस्‍ट्री में सबसे अध‍िक सम्मान मिलता है। अपने 6 दशक लंबे करियर में उन्‍होंने खुद को एक ऐसे अभिनेता के रूप में स्थापित किया है, जिसने दो ऑस्कर जीते हैं। कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है। 'ट्रेनिंग डे', 'रिमेम्बर द टाइटन्स', 'क्रिमसन टाइड' और 'ही गॉट गेम' जैसी फिल्मों से बॉक्‍स ऑफिस ब्लॉकबस्टर और आर्टहाउस फिल्मों के बीच गजब का संतुलन बनाया है।

55 फिल्मों, 10 टीवी शोज में काम कर चुके हैं डेनजेल वाश‍िंगटन
इसी साल 2025 में डेनजेल की फिल्‍म 'हाईएस्ट 2 लोएस्ट' रिलीज हुई। यह उनके करियर की 55वीं फिल्‍म है। इसके अलावा वह 'लाइसेंस टू किल' से 'ग्रेज एनाटॉमी' समेत 10 टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, डेनजेल वाश‍िंटन की 55 रिलीज फिल्‍मों ने ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर 4.9 बिल‍ियन डॉलर यानी 43178 करोड़ से अध‍िक का कारोबार किया है।

'11 साल की उम्र में नाई बना, मेहनत-मजदूरी सीखी'
डेनजेल बीते दिनों अपनी फिल्‍म 'हाईएस्ट 2 लोएस्ट' के प्रमोशन के लिए 'जिमी किमेल लाइव' शो में पहुंचे थे। यहां उन्‍होंने अपनी बीती जिंदगी के कई राज़ खोले। उन्होंने कहा, 'मैं कभी कचरा उठाने का भी काम करता था। मेरी पहली नौकरी 11 साल की उम्र में थी। मैं नाई का काम करता था और वहीं मैंने मेहनत-मजदूरी सीखी। मैं उन दिनों सबके जूते देखता है, इससे पता चलता था कि कौन कितना पैसा कमा रहा है। एक्‍ट‍र बनने से पहले मैंने तरह-तरह की नौकरी की।'

'जो लोग मेरा कचरा उठाते हैं, वो नहीं जानते मैं भी उनके जैसा था'
एक्‍टर ने आगे कहा, 'आज जो लोग मेरा कचरा उठाते हैं, उन्हें पता ही नहीं कि कभी मैं भी यही काम करता था। अब वो ट्रक से उतरते भी नहीं हैं। जबकि उन दिनों हमारे पास मेटल के डिब्बे होते थे और हमें उन्हें क्लब की दीवार पर पटकना पड़ता था। मैं एक बूढ़े इटैलियन आदमी के साथ काम करता था। वह पूरे रास्ते गाने गुनगुनाते रहते थे। यह मेरी आठ घंटे वाली नौकरी थी। हालांकि अगर आप सही तरीके से करें, तो यह काम तीन घंटे में हो सकता था।'

रेस्‍टोरेंट में वेटर बने, ताक‍ि खाने का जुगाड़ हो सके
'ग्‍लैडिएटर 2' में मैक्रिनस का किरदार निभाने वाले एक्‍टर ने बताते हैं कि उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान एक रेस्टोरेंट में भी काम किया। उन्‍होंने बताया, 'जब मैं अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए सैन फ्रांसिस्को गया था, तब मैं एक रेस्टोरेंट में काम करता था। कॉलेज के दिनों में यही प्‍लान था। क्लास अटेंड करो और किसी रेस्टोरेंट में नौकरी कर लो ताकि खाना खा सको। मुझे ऐसी जगह नौकरी मिल गई, जहां खूब सूप मिलता था।'

जब पूछा गया, करियर का सबसे मुश्‍क‍िल रोल?
इससे पहले 2013 में जब डेनजेल अपनी फ‍िल्म '2 गन्स' का प्रमोशन कर रहे थे, तब उनसे करियर के सबसे मुश्किल किरदार के बारे में पूछा गया था। एक्‍टर ने कहा था, 'जब मैं 20 साल का था, तब मैं ट्रक के पीछे कूड़ा उठाने वाले का काम करता था। वह काम मुश्किल था। सच कहूं तो फ‍िल्‍में करना कोई मुश्किल काम नहीं है।'

डेनजेल वाश‍िंगटन की नेट वर्थ
सबसे दिलचस्‍प बात यह है कि 70 की उम्र, छह दशक के लंबे करियर और जिंदगी में हर तरह के उतार-चढ़ाव देखने वाले डेनजेल वाश‍िंगटन, एक बेहतरीन इंसान भी हैं। MCU के नए कैप्टन अमेरिका, एक्‍टर एंथनी मैकी ने बताया था कि उन्‍होंने डेनजेल को हमेशा अपने हर फैन से मिलते और हर एक को ऑटोग्राफ देते देखा है। कभी काई गुस्‍सा या चिढ़ नहीं। 'सेलिब्रिटी नेट वर्थ' की रिपोर्ट के मुताबिक, चार बच्‍चों के पिता डेनजेल वाश‍िंगटन की टोटल नेट वर्थ 300 मिलियन डॉलर (2643 करोड़ रुपये) है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0