श्रेयस अय्यर ICU में भर्ती, तीसरे वनडे में कैच लेते समय लगी चोट के कारण पसली में ब्लीडिंग
मुंबई
भारतीय फैंस के लिए सोमवार को एक बीड़ दुखद खबर ये सामने आई है कि, तीसरे वनडे में कैच लेते समय चोटिल हुए श्रेयस अय्यर को सिडनी में ही इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती कराया गया हैं. लेकिन वो खतरे से बाहर हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.
कैच लेते समय हुए थे चोटिल
दरअसल वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान कैच लेते समय चोटिल हो गए थे. अय्यर ने बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए एलेक्स कैरी का शानदार कैच लिया था, इस दौरान उन्हें अपनी बाईं पसली में चोट लग गई थी और शनिवार को ड्रेसिंग रूम में लौटने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
सात दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रहेंगे
रिपोर्ट में पता चला की चोट से पसली में ब्लीडिंग हुई है. जिसके कारण उनको सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह फिलहाल इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस पिछले कुछ दिनों से ICU में हैं और वह रिकवरी के आधार पर दो से सात दिनों तक ऑब्जर्वेशन में ही रहेंगे, क्योंकि ब्लीडिंग के कारण इन्फेक्शन फैलने से रोकना जरूरी है.
उनकी हालत स्थिर है
रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि टीम डॉक्टर और फिजियो ने कोई चांस नहीं लिया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए. जहां अब उनकी हालत स्थिर हैं, लेकिन यह जानलेवा हो सकता था.
इस चोट की वजह से अब अय्यर की रिकवरी का समय लंबा हो सकता है, और अंदरूनी ब्लीडिंग की वजह से उनको ठीक होने में ज्यादा समय लग सकता है. 31 साल के अय्यर को कम से कम एक हफ्ते तक सिडनी के अस्पताल में रहने की उम्मीद है, जिसके बाद ही उनको भारत लौटने की अनुमति मिलेगी.
अय्यर भारत की T20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम अब 29 अक्टूबर से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

