HSSC CET 2025: कलर एडमिट कार्ड जरूरी, पेन-पेंसिल लाने पर पाबंदी

Jul 22, 2025 - 09:14
 0  6
HSSC CET 2025: कलर एडमिट कार्ड जरूरी, पेन-पेंसिल लाने पर पाबंदी

नई दिल्ली
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 और 27 जुलाई को दो सत्र में आयोजित की जा रही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा को लेकर राज्य में तैयारी पूरी कर ली गई है। बिना एडमिट कार्ड किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। एचएसएससी ने कहा कि है कि परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड की कलर कॉपी लानी होगी। ब्लैक एंड व्हाइट एडमिट कार्ड के साथ एंट्री नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड के साथ आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या पासपोर्ट में से कोई एक ले जाएं। आई़डी इसके अलावा अपना पेन या पेंसिल जैसी स्टेशनरी चीजें नहीं लेकर आनी है। आयोग द्वारा ही एग्जाम केंद्र में पेन उपलब्ध कराया जाएगा।

परीक्षा हॉल में क्वेश्चन बुकलेट व ओएमआरशीट का नंबर सेम होना चाहिए। पेपर शुरू करने से पहले यह चेक कर लें। पेपर खत्म होने से पहले कोई भी एग्जाम केंद्र से बाहर नहीं निकलेगा। परीक्षार्थी पेपर खत्म होने के बाद परीवीक्षक को कमिशन कॉपी व ओएमआर शीट सौंप कर जाएं। अपने साथ केवल कैंडिडेट कॉपी ही लेकर जाएं।

परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा नोडल अधिकारी, फ्लाइंग स्क्वायड एवं ड्यूटी मज्ट्रिरेटों की नियुक्ति की जा रही है। प्रत्येक केंद्र पर जैमर, सीसीटीवी और मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। स्टाफ को भी मोबाइल फोन के साथ अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रश्न पत्रों के सीलबंद बॉक्स परीक्षा केंद्रों तक फ्लाइंग स्क्वाड और ड्यूटी मज्ट्रिरेट्स की निगरानी में पहुंचाए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट मशीन बंद रहेगी।

प्रत्येक एग्जाम हॉल में अनिवार्य रूप से दीवार घड़ी लगाई जाएगी। शौचालय, पीने के पानी व दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए जरूरी सुविधाएं परीक्षा केंद्रों पर होनी चाहिए। इस बार सीईटी कई बदलावों के साथ होगा। यह 3 साल के लिए मान्य होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पदों से 10 गुना ज्यादा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार बुलाए जाएंगे। अब तक चार गुना बुलाए जाते थे। इसके साथ ही अभी तक सामाजिक-आर्थिक आधार पर मिलने वाले 5 नंबर नहीं मिलेंगे। हरियाणा पुलिस, जेल विभाग और होमगार्ड की भर्ती भी CET के तहत होगी।

बस की लें एडवांस बुकिंग
सीईटी परीक्षा के चलते अभ्यर्थियों के ले जाने और लाने के लिए बड़ी संख्या में बसें लगाई जाएंगी। हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक ले जाने और वापसी के लिए फ्री परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। एग्जाम सेंटरों के निकटतम प्वाइंट तक फ्री शटल बस सेवा का संचालन भी किया जाएगा। अभ्यर्थी परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/ पर जाकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर एडवांस सीट बुकिंग कर सकते हैं।

सरकार ने कहा कि इन दोनों दिनों में नागरिकों से अपील है कि वे केवल विशेष या जरूरी कार्यों के लिए ही यात्रा करें। परीक्षा की पहली शिफ्ट 26 जुलाई (शनिवार) को सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक और शाम को 03:15 बजे से 05:00 बजे तक करवाई जाएगी। इसी तरह अगले दिन भी इसी तरह इसी समय पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस बार सीईटी के लिए 13.47 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एक सत्र में लगभग 4.73 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में सुरक्षा के लिए लगभग 13,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।

परीक्षा का पैटर्न:-
i. बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) की कुल संख्या: 100
ii. कुल अंक: 100
iii. परीक्षा की अवधि-1 घंटा 45 मिनट
3.3. न्यूनतम अर्हक अंक: -सामान्य श्रेणी: 50%
आरक्षित श्रेणी : 40%

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0