वर्ल्ड स्ट्रेंथलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय टीम में दिल्ली के पाँच खिलाड़ी चयनित

नई दिल्ली , दिल्ली स्ट्रेंथलिफ्टिंग एसोसिएशन ने गर्व के साथ घोषणा की है कि दिल्ली के पाँच खिलाड़ी एवं एक अधिकारी भारतीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग टीम में चयनित हुए हैं, जो 12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता वर्ल्ड स्ट्रेंथलिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वावधान में 16 से 19 जुलाई 2025 तक थाईलैंड में आयोजित की जाएगी।
टीम स्वागत समारोह के अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रविंदर गुप्ता ने कहा कि यह दिल्ली के लिए गर्व की बात है कि हमारे एथलीट्स को वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और सरकार से अपील की कि ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को दिल्ली एवं केंद्र सरकार से मान्यता और समर्थन अवश्य मिलना चाहिए।
दिल्ली के कोच श्री श्याम सिंह ने बताया कि खिलाड़ी कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी कर रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि वे पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाएंगे।
एसोसिएशन के महासचिव एवं कोच श्री लक्ष्मण सिंह भंडारी, जो वर्ल्ड स्ट्रेंथलिफ्टिंग फेडरेशन के हेड रेफरी भी हैं, ने कहा कि चयनित खिलाड़ियों का समर्पण और प्रशिक्षण उत्कृष्ट स्तर का है और हमें पूर्ण विश्वास है कि वे भारत के लिए पदक जीतकर लौटेंगे।
चयनित खिलाड़ी हैं:
• सुधीर कुमार, जो पहले ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं,
• नितिन चौला और पुष्कर निश्छल, जो वर्तमान में वर्ल्ड चैंपियन हैं,
• रविंदर और विपिन, जो पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
लक्ष्मण सिंह भंडारी इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से वर्ल्ड स्ट्रेंथलिफ्टिंग फेडरेशन के हेड रेफरी के रूप में भी अपनी भूमिका निभाएंगे। सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं और भारत के लिए पदक जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
_____
आपसे निवेदन है कि इस प्रेस विज्ञप्ति को आपके प्रतिष्ठित प्रकाशन में प्रकाशित कर हमें कृतज्ञता का अवसर प्रदान करें।
मीडिया संपर्क हेतु:
लक्ष्मण सिंह भंडारी
महासचिव एवं कोच
दिल्ली स्ट्रेंथलिफ्टिंग एसोसिएशन
मोबाइल: +91 9899113616
What's Your Reaction?






