कार्यकर्ता चलो कांग्रेस के सम्मेलन में दिल्ली: पवन पटेल

Jul 22, 2025 - 08:14
 0  6
कार्यकर्ता चलो कांग्रेस के  सम्मेलन में दिल्ली: पवन पटेल

भोपाल
पवन पटेल प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी भोपाल में प्रेस नोट जारी कर बताया कि राहुल गाँधी जी का मानना है की महात्मा फुले, महात्मा गाँधी, जवाहरलाल नेहरू जी और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी के सपनो को साकार करने के लिए ओबीसी वर्ग के हक अधिकार की लड़ाई लड़नी होगी, कांग्रेस पार्टी हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, आज हासिए पर खड़े वर्ग के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान के लिए लड़ना होगा, इसके लिए एक मजबूत और जीवंत ओबीसी आंदोलन आवश्यक है I 
पवन पटेल प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग नई दिल्ली द्वारा दिनांक 25 जुलाई 2025 को ताल कटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में “कांग्रेस ओबीसी नेतृत्व का भागीदारी न्याय महासम्मेलन” का आयोजन किया गया है सामाजिक न्याय की आवाज़ मुखर करने तथा देश के बहुसंख्यक पिछड़े वर्ग को हर क्षेत्र में भागेदारी देने तथा जातिगत जनगणना की लड़ाई लड़ कर उसको अंजाम तक पहुंचने का मार्ग प्रसस्त करने वाले, आम आदमी की आवाज़, नेता विपक्ष आदरणीय राहुलगांधी जी,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष आदरणीय अनिल जय हिन्द यादव जी सम्मलेन को सम्बोधित करेंगे I मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष पवन पटेल ने सभी पिछड़ा वर्ग, सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले साथियो से अनुरोध किया है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर राहुल गाँधी जी के हाथो को मजबूत करे तथा अपने हक अधिकार के प्रति अपनी एकता का परिचय देने का कष्ट करे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0