या बेन की वापसी पर लगा विराम: 'तारक मेहता...' के निर्माता आसित मोदी ने कहा- अब नहीं होगी वापसी

Jul 21, 2025 - 11:14
 0  6
या बेन की वापसी पर लगा विराम: 'तारक मेहता...' के निर्माता आसित मोदी ने कहा- अब नहीं होगी वापसी

मुंबई

शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले कुछ सालों से दया बेन नजर नहीं आ रही है, काफी समय से दिशा वकानी  के शो में वापसी को लेकर लगातार तरह- तरह के कयास लग रहे थे. वही अब दया बेन की शो में कभी वापसी को लेकर डायरेक्टर आसित कुमार मोदी ने हाल ही में अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि दया बेन की शो में कभी वापसी नहीं होने वाली है.

बता दें कि ये शो पिछले चार हफ्तों से टीआरपी में नंबर वन बना हुआ है, वहीं अब दिशा वकानी  के शो में वापसी को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए आसित कुमार मोदी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा ‘दर्शक लगातार दयाबेन के बारे में पूछ रहे हैं कि वो कमबैक कब करेंगी. दिशा जी ने अपनी छाप छोड़ी है. 8 साल बाद भी लोग उन्हें याद करते हैं. उनका कैरेक्टर आज भी जिंदा है लोगों के दिलों में. दिशा जी का रोल उस कैरेक्टर पर भारी पड़ गया है.

शो के डायरेक्टर से आगे कहा- उन्हें वापस लाना आसान नहीं है. इसके लिए सही समय और सही परिस्थितियों की जरुरत है. मैं फिलहाल स्टोरीटेलिंग पर फोकस कर रहा हूं. जब कहानी दमदार होती है तो लोग अपने आप ही प्लॉट से जुड़ जाते हैं. किसी किरदार की अनुपस्थिति उतनी अखरती नहीं है. ये शो हमेशा से ही अपनी स्टोरी को लेकर चलता रहा है. जब तक हम दिलचस्प कंटेंट दे रहे हैं लोग जुड़े हुए हैं चाहे कुछ किरदार मौजूद हों या नहीं.’

शो के नंबर वन होने पर आसित कुमार मोदी ने कहा, ‘हम बहुत खुश हैं कि शो डेली सोप्स के बीच में भी नंबर वन पहुंचा. ये आम आदमी की जिंदगी की डेली लाइफ की हल्की-फुल्की सिचुएशन को दर्शाता है. जिससे लोग कनेक्ट करते हैं. सालों से दर्शकों के साथ हमारा कनेक्शन मजबूत रहा है.’

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0