जेठालाल के बिना होगा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’? प्रमोटर का साफ बयान—जल्द खुलने वाला राज

Jul 21, 2025 - 06:44
 0  6
जेठालाल के बिना होगा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’? प्रमोटर का साफ बयान—जल्द खुलने वाला राज

मुंबई 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों को लुभाता आया है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड को मिस नहीं करते हैं. इसलिए तो ये चार हफ्तों से टीआरपी चार्ट में टॉप पर बनी हुई है. लोकप्रिय सिटकॉम अपने कॉमेडी एपिसोड्स से हर दिन नए मुकाम हासिल कर रहा है. अब असित कुमार मोदी ने जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी के शो छोड़ने पर रिएक्ट किया है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर आ रही अफवाहों पर क्या बोले असित कुमार मोदी

निर्माता असित कुमार मोदी ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में दिलीप जोशी के शो छोड़ने की अफवाहों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, TMKOC को लेकर जब भी कोई खबर आती है, तो वो खूब सुर्खियां बटोरती है. कई बार तो शो के बारे में संवेदनशील या भ्रामक बातें भी लिखी जाती हैं, लेकिन सच कहूं तो मैं इसकी ज्यादा परवाह नहीं करता. अगर मैं हर अफवाह पर जवाब देने लगूं, तो ये कभी खत्म ही नहीं होंगी.

असित कुमार मोदी ने जेठालाल के शो छोड़ने पर क्या कहा

हाल ही में, जेठालाल (दिलीप जोशी जी) अपनी निजी व्यस्तताओं के कारण कुछ समय के लिए शो में नजर नहीं आए, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उन्होंने शो छोड़ दिया है. कहानी का हमेशा एक ही किरदार के इर्द-गिर्द घूमना मुमकिन नहीं होता. लोग कुछ भी मान लेना शुरू कर देते हैं, लेकिन मैं कहानी पर ध्यान केंद्रित रखता हूं और इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देता.

क्या है तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जान

प्रोड्यूसर ने कहा, हमारे शो की जान उसका हास्य है. इतने सालों बाद भी, उसका सार वही है. ताजा और मजेदार कंटेंट बनाना आसान नहीं है, खासकर जब दर्शक एपिसोड बार-बार देखते हैं और दोहराव को तुरंत पहचान लेते हैं. यही चुनौती है, हम लगातार चीजों को नया और मनोरंजक बनाए रखने के लिए खुद को प्रेरित करते हैं. यह जानते हुए कि दर्शक समझदार हैं और इससे कम की उम्मीद नहीं करते. हर दिन एक नई कहानी, लेकिन ऐसी जो लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़े. वे 17 सालों से यह शो देख रहे हैं, और वे मुझ पर भरोसा करते हैं.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0