‘मेरा पटियाला, मैं ही संवारा’ अभियान में डीसी ने थामी झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश

Oct 13, 2025 - 10:14
 0  6
‘मेरा पटियाला, मैं ही संवारा’ अभियान में डीसी ने थामी झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश

राजपुरा 
डिप्टी कमिश्नर पटियाला डॉ. प्रीति यादव ने रविवार को ‘मेरा पटियाला, मैं ही संवारा’ मुहिम के तहत स्वयं सफाई में भाग लेकर प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। विजीलेंस कार्यालय से पटियाला क्लब रोड तक आयोजित इस अभियान में उन्होंने सड़क किनारे पड़ा कूड़ा उठाकर नागरिकों को संदेश दिया कि जैसे लोग दिवाली से पहले अपने घरों को सजाते-संवारते हैं, वैसे ही पूरे शहर को भी साफ-सुथरा बनाने में योगदान दें।

इस मुहिम में महिलाएं, बच्चे, डॉक्टर, व्यापारी, उद्योगपति, शिक्षक, पूर्व पुलिस और सेना अधिकारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। सभी ने सड़क किनारे पड़े रैपर, बोतलें और प्लास्टिक उठाकर ‘स्वच्छ पटियाला’ का संदेश दिया।

डॉ. यादव ने कहा कि शहर की स्वच्छता केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और नगर निगम मिलकर व्यापक सफाई अभियान चला रहे हैं ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।

उन्होंने कहा कि नागरिकों का उत्साह और सहभागिता इस अभियान को जनआंदोलन का रूप दे रही है। गुरमीत सिंह सढाणा, कैप्टन सुखजीत कौर और वरुण मल्होत्रा ने कहा कि यह मुहिम केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिक जिम्मेदारी और सोच में बदलाव की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0