किम कार्दशियन का चौंकाने वाला खुलासा: 45 की उम्र में झेला ब्रेन एन्यूरिज्म, तलाक और तनाव को बताया वजह

Oct 27, 2025 - 12:14
 0  6
किम कार्दशियन का चौंकाने वाला खुलासा: 45 की उम्र में झेला ब्रेन एन्यूरिज्म, तलाक और तनाव को बताया वजह

लॉस एंजिल्स

बेहद मशहूर अमेरिकी टीवी पर्सनैलिटी किम कार्दशियन ने अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। अपने रियलिटी सीरीज 'द कार्दशियन्स' के नए सीजन के टीजर में किम MRI स्कैनर के पास जाती हुई दिखाई देती हैं और बाद में, परिवार को बताती हैं कि उन्‍हें 'थोड़ा सा एन्यूरिज्म' था। इस बात को सुनकर उनकी बड़ी बहन, कर्टनी कार्दशियन चौंक जाती हैं। टीजर के आते ही किम कार्दश‍ियन के फैंस भी अपने फेवरेट सेलिब्रिटी की हेल्‍थ को लेकर चिंता में आ गए हैं।

किम कार्दशियन ने टीजर में आगे बताया है कि डॉक्टर ने एन्यूरिज्म की वजह तनाव (स्‍ट्रेस) को बताया है। किम कहती हैं, 'डॉक्‍टर्स ने कहा है कि यह बस तनाव के कारण है।' किम ने बताया कि वह इस वक्‍त कई तरह दबाव से जूझ रही हैं, जिसमें उनकी लॉ स्कूल की पढ़ाई भी शामिल है। उन्हें कानूनी पढ़ाई की परीक्षा और इस कारण इमोशनल होते हुए द‍िखाया गया है।

कान्‍ये वेस्‍ट और बच्‍चों का किया जिक्र
क्लिप में किम अपने पूर्व पति कान्ये 'ये' वेस्ट का भी जिक्र करती हैं। कान्‍ये से किम को चार बच्चे हैं। वह पूर्व पति से तलाक के बारे में भी सोचती हुई दिखाई देती हैं। किम आगे रोते हुए कहती हैं, 'मुझे खुशी है कि यह खत्म हो गया। चाहे कुछ भी हो, मेरा पूर्व पति मेरे जीवन में रहेगा। हमारे चार बच्चे हैं।' बाद में वह इस पर निराश होकर कहती हैं, 'कल रात भी मैं ये सोच रही थी कि आखिर ये हो क्यों रहा है?'

क्‍या होता है ब्रेन एन्यूरिज्म
जानकारी के लिए बता दें कि 'ब्रेन एन्यूरिज्म' का मतलब है मस्तिष्क की रक्त वाहिका में एक उभार या सरल शब्‍दों में कहें तो 'गुब्बारे' जैसा बन जाना। 'मायो क्‍ल‍िनिक' के मुताबिक, ज्यादातर ब्रेन एन्यूरिज्म छोटे और गंभीर नहीं होते। इनमें से अध‍िकतर फटते नहीं हैं। लेकिन अगर एन्यूरिज्म लीक हो जाता है या फट जाता है, तो इससे दिमाग में रक्तस्राव हो सकता है, जो स्‍थ‍िति को गंभीर बना सकता है।

ज्यादा तनाव की वजह से वापस आया 'सोरायसिस'
हालांकि, जो भी हो, किम कार्दशियन के फैंस और उनके परिवार के लिए यह यकीनन चिंता का सबब बन गया है। 'द कार्दशियन्स सीजन 7' के प्रीमियर में, इससे पहले उन्होंने अपने 'सोरायसिस' का खुलासा किया, जो उन्हें तलाक के बाद से फिर नहीं हुआ था। उन्होंने कहा, 'तलाक के बाद से मुझे सोरायसिस नहीं हुआ है, और यह फिर अचानक वापस आने लगा है। मैं ज्यादा तनाव महसूस करती थी, शायद इसलिए क्योंकि मुझे अपनी जरूरत की चीजों की बहुत ज्यादा सुरक्षा करनी पड़ रही थी।

किम बोलीं- बच्‍चों को नेगेटिव इन्‍फ्लुएंस से बचाना है
किम ने बताया कि उनके लिए अपने चार बच्चों, नॉर्थ (12), सेंट (9), शिकागो (7) और साम (6) को नेगेटिव इन्‍फ्लुएंस से बचाना है। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे बड़े हो रहे हैं और आख‍िर में वह खुद सीखेंगे और चीजों को समझेंगे, इसलिए एक मां के रूप में उनकी भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि मुश्किल समय में वे सुरक्षित रहें।

कान्‍ये वेस्‍ट को लेकर अब मसहूस नहीं होती जिम्‍मेदारी
इसी तरह कान्ये वेस्ट के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए किम ने कहा कि पहले वह हमेशा उनकी मदद करने और उन्हें बचाने की जिम्मेदारी महसूस करती थीं। उन्‍हें अक्सर लगता था कि सबको साथ रहना चाहिए था या और ज्यादा मदद करने की कोशिश करनी चाहिए थी, लेकिन इस बार उन्हें अब यह ज‍िम्मेदारी महसूस नहीं हो रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0