केंद्रीय मंत्री खट्टर की युवाओं से अपील: विदेश जाएं वैध तरीके से, डंकी रूट से न करें प्रयास
रोहतक
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अमेरिका से डिपोर्ट में हुए हरियाणा के 50 लोगों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव के दौरान मैंने युवाओं से अपील की थी कि डंकी रूट से विदेश ना जाएं। हमारी सरकार युवाओं को विदेश में भेजने के लिए प्लेस्टमेंट करवाती है। विधिवत तरीके से विदेश में जाएं। हर देश अपने नियमों के अनुसार कार्रवाई करता है। उन्होंने कहा भारत ने भी अवैध रूप से यहां रह रहे बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया था।
बता दें कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 50 हरियाणवियों को भारत निर्वासित किया गया है। इनमें सबसे अधिक करनाल के 16 व कैथल के 14 युवक हैं। इनके अलावा कुरुक्षेत्र व अंबाला के पांच-पांच, यमुनानगर के चार, जींद के तीन, रोहतक व पानीपत का एक-एक युवक शामिल है।
अमेरिका के एक विशेष विमान में ये सभी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट उतरे। सूचना पाकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची हरियाणा की स्थानीय पुलिस को उनके-उनके जिले के निवासी लोगों को सौंपा गया।
पहले भी 604 लोग हो चुके हैं डिपोर्ट
इसी साल जनवरी से लेकर जुलाई तक हरियाणा के 604 युवाओं को अमेरिका से डिपोर्ट किया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार तीन नवंबर को एक और जत्थे के आने की संभावना है। उसमें आने वाले हरियाणा के लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन पुलिस कर रही है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अवैध प्रवासियों को लेकर सख्ती बरती जा रही है। वीजा के नियमों को भी सख्त किया गया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

