स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में बड़ा आतंकी मंसूबा नाकाम, IED बरामद

Aug 7, 2025 - 12:14
 0  6
स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में बड़ा आतंकी मंसूबा नाकाम, IED बरामद

पंजाब 
एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने तरनतारन जिले में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पंजाब के DGP गौरव यादव ने बताया कि यह साजिश पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादी हरविंदर रिंदा और पाकिस्तान की ISI समर्थित आतंकवादी लखबीर उर्फ लांडा ने रची थी, जिसे पाकिस्तान की ISI का पूरा समर्थन मिल रहा था।

गौरव यादव ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर AGTF और तरनतारन पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। तलाशी अभियान के दौरान टीम ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया, जिसे रिंदा गिरोह ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार किया था।

उन्होंने बताया कि IED को नियंत्रित तरीके से निष्क्रिय करने के लिए एक विस्फोटक ऑर्डिनेंस डिस्पोजल (EOD) टीम को मौके पर बुलाया गया था। टीम ने नियंत्रित विस्फोट के जरिए विस्फोटक को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। पुलिस ने सिरहाली थाने में विस्फोटक एक्ट के तहत एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0