राम रहीम के खिलाफ नया मोड़: 1 गवाह ने दी गवाही, 3 लोगों को समन जारी

Oct 18, 2025 - 13:14
 0  7
राम रहीम के खिलाफ नया मोड़: 1 गवाह ने दी गवाही, 3 लोगों को समन जारी

चंडीगढ़
डेरा सिरसा में करीब 400 अनुयायियों को कथित तौर पर नपुंसक बनाने के मामले में शुक्रवार को पंचकूला स्पेशल सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। सीबीआई की ओर से मामले में सुनवाई के दौरान गवाह भादर सिंह की गवाही दर्ज की गई। वहीं, एक अन्य गवाह गोपी किशन की मौत की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई। मामले में राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 30 अक्टूबर की तारीख तय की है और उस दिन के लिए 3 गवाहों को गवाही के लिए य समन जारी किए गए है। 

वहीं, इस मामले का मुख्य गवाह भी अमेरिका में रह रहा है जिसकी गवाही कोर्ट पहले ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करवाने से के आदेश दे चुका है। कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओरए से सीनियर पीपी जसविंदर कुमार भट्टी, ए पीपी सोनम और डिप्टी एसपी राकेश स कुमार मौर्या मौजूद रहे। राम रहीम के क वकील अमर डी. कमरा और जितेंद्र के खुराना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। 

गोपी किशन के समन पर रिपोर्ट आई कि उनकी मौत 27 जून 2019 को हो चुकी है। मौत का सर्टिफिकेट भी कोर्ट में है पेश किया गया। वहीं, जमानत पर बाहर डॉक्टर एमपी सिंह और डॉक्टर पंकज गर्ग कोर्ट में हाजिर हुए। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0