रुक्मिणी वसंत की हुयी कांतारा यूनिवर्स में एंट्री

Aug 20, 2025 - 14:14
 0  6
रुक्मिणी वसंत की हुयी कांतारा यूनिवर्स में एंट्री

मुंबई,

दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनत्री रुक्मिणी वसंत फिल्म 'कंतारा चैप्टर 1' में काम करती नजर आयेंगी। सप्ता सगरदाचे एलो में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाली रुक्मिणी अब ऋषभ शेट्टी के साथ कांतारा यूनिवर्स के इस ग्रैंड एक्सपेंशन का हिस्सा बन चुकी हैं। उनके लिए यह मौका किसी सपने से कम नहीं।

 रुक्मिणी ने बताया, “मुझे इस फिल्म का ऑफर पिछले साल ही आया था। तभी मेरी मुलाकात ऋषभ सर से हुई। उन्होंने कहानी सुनाई और पूछा कि क्या मैं इस सफर का हिस्सा बनना चाहूंगी। सच कहूं तो उस वक्त लगा कि अरे वाह, सपना तो यहीं पूरा हो गया!” हालांकि खुशखबरी मिलने के बाद भी रुक्मिणी को राज़ छुपाकर रखना पड़ा। उन्होंने कहा, “दिल तो करता था छत पर चढ़कर चिल्ला दूँ , अरे मैं कांतारा में हूँ! लेकिन पता था कि सही वक्त आने पर ही अनाउंस करना है। तो यह एक प्यारा-सा सीक्रेट बन गया जिसे मैंने अपने दिल में छुपाकर रखा।”

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0